यूपी में इंस्पेक्टर का हत्यारा बनाया गया ‘PM जनकल्याण योजना जागरूकता अभियान ’ का महामंत्री, मामले ने पकड़ा तूल…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का मामला फिर से चर्चे में है. इस बार इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी का ‘PM जनकल्याण योजना अभियान’ में महामंत्री बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ा है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या का मामला फिर से चर्चे में है. इस बार इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी का ‘PM जनकल्याण योजना अभियान’ में महामंत्री बनाए जाने के मामले ने तूल पकड़ा है.
Also Read: पेटीएम से रिश्वत : शराब कारोबारियों का काला धंधा और खाकी की मिली भगत
रिहा होने के बाद दिया गया महामंत्री का पद
दरअसल, बुलंदशहर में गोकशी के एक मामले में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या कर दी गई थी.जिसमें शिखर अग्रवाल को आरोपी बताया गया था. जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था. जमानत पर रिहा होकर बाहर आने के बाद उसे ‘PM जनकल्याण योजना अभियान’ में महामंत्री पद दे दिया गया. इस मामले ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ा. जिसके बाद यूपी में विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सरकार पर हमला किया है.समाजवादी पार्टी व कांग्रेस दोनो ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है.
बुलंदशहर में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की पत्नी सरकार से रोते हुए प्रश्न पूछ रही हैं कि क्या अपराधियों को बढ़ावा देकर आप दूसरा विकास दुबे पैदा करना चाहते हैं?
इंस्पेक्टर के परिवार को न्याय दिलाने की जगह अपराधियों को महिमामंडित कर रही है सरकार? शर्मनाक! pic.twitter.com/c282IxcR5L
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 19, 2020
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी को भाजपा द्वारा अपने संगठन में ‘PM जनकल्याण योजना अभियान’ का महामंत्री बनाना, आरोपियों को सत्ता का संरक्षण देना है.यदि ऐसे अपराधी को इस तरह का सम्मान मिलेगा तो यक़ीनन इससे हमारे पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरेगा.”
बुलंदशहर में शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी को भाजपा द्वारा अपने संगठन में ‘PM जनकल्याण योजना अभियान’ का महामंत्री बनाना, आरोपियों को सत्ता का संरक्षण देना है.
यदि ऐसे अपराधी को इस तरह का सम्मान मिलेगा तो यक़ीनन इससे हमारे पुलिस अधिकारियों का मनोबल गिरेगा. pic.twitter.com/2TePaMNzGL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 19, 2020
यूपी कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया
वहीं इस मामले पर गरमाई राजनीति के बीच कांगेस की उत्तर प्रदेश इकाई भी सरकार पर हमलावर है. इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा में अपराधियों का बोलबाला है.
कल तक
नाम – शिखर अग्रवाल
आरोप – पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हत्या काआज
भाजपा का पदाधिकारी
भाजपा में अपराधियों का बोलबाला है। pic.twitter.com/n5khKud7Jn
— UP Congress (@INCUttarPradesh) July 18, 2020
मामले को तूल पकड़ने के बाद पद से हटाया
वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले को गरमाता देख संस्था के जिलाध्यक्ष प्रियतम कुमार प्रेम ने शिखर अग्रवाल को पद से मुक्त कर दिया. मामले के तूल पकडऩे के बाद प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिलाध्यक्ष प्रियतम कुमार ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इस मामले की जानकारी होते ही शिखर अग्रवाल को तत्काल उनके पद से मुक्त कर दिया गया है. प्रियतम कुमार व भाजपा ने इस संस्था का भाजपा से कोई लेना देना नहीं बताया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya