UP News: खबर बाराबंकी जिले से है, जहां की थाना जैदपुर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने फर्जी मेडिकल क्लीनिक खोल कर कोविड का टीका लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन सिरिंज, एक अदद वायल और फर्जी टीकाकरण कार्ड बरामद किया है.
पुलिस ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतरिख के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार ने बृहस्पतिवार को थाना जैदपुर में लिखित तहरीर दी कि ग्राम गोछौरा में कुछ लोग अवैध रूप से फर्जी मेडिकल क्लीनिक खोलकर वहां कोविड का टीका लगा रहे हैं.
शिकायत पर कार्रवाई करने मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाया कि बृजेन्द्र कुमार और संदीप कुमार जैदपुर स्थित डॉ पदमेश मिश्रा की क्लीनिक पर चोरी-छुपे कोविड टीकाकरण कर रहे हैं.
पूछताछ के दौरान पता चला कि जिला अस्पताल बाराबंकी में कार्यरत संदीप कुमार अस्पताल से कोविड टीके की शिशियां चुराकर लाता है और दोनों आरोपी गांव के लोगों को 125 रुपये प्रतिव्यक्ति शुल्क लेकरटीका लगाते हैं.
उन्होंने बताया कि क्लीनिक की तलाशी में वहां से कोवीशील्ड टीके का एक वायल, तीन नयी सीरिंज तथा इन लोगों द्वारा तैयार किया गया नकली टीकाकरण कार्ड बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं/कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Also Read: BJP नेता तेजस्वी जायसवाल का अपहरण, मारपीट कर सड़क किनारे फेंका