UP News: चंदौली में दर्दनाक हादसा, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से 2 लोगों के उड़े चिथड़े
Chandauli News: चंदौली में मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में दयाल अस्पताल के पास शुक्रवार की सुबह गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय ब्लास्ट हो गया. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि इलाके में हड़कंप मच गया.
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली में एक अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मारे गए दोनों व्यक्ति के चिथड़ उड़ गए. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर को उतारते समय हुआ. इस दौरान बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर चालक और सिलेंडर उतारने वाले व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में दयाल अस्पताल का है. जहां हॉस्पिटल के पास शुक्रवार की सुबह गाड़ी से ऑक्सीजन सिलेंडर उतारते समय ब्लास्ट हो गया. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. धमाका इतना तेज था कि दो किमी तक इसकी आवाज सुनाई दी. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है.
मौके पर पहुंची पुलिस
Also Read: चंदौली में जमीन में धंसी ईंट निकाल रहे तीन मजदूरों की दीवार गिरने से मौके पर मौत, राहत कार्य जारी
दयाल हॉस्पिटल के सामने मैजिक पर लदे ऑक्सीजन सिलेंडर को दो लोग उतार रहे थे. इस दौरान पास से ईंट लदा ट्रैक्टर भी गुजर रहा था. इतने में एक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें दो लोगों के चिथड़े उड़ गए. सूचना पर मौके पर सीओ अनिरूद्ध सिंह पहुंच गए. और आगे की कार्रवाई में जुट गए. फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी सहम गए. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिए हैं.