Global Investors Summit 2023 के लिए दुल्हन की तरह सजा लखनऊ; Video

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आज 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस समिट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लखनऊ वैसे भी तहज़ीब का शहर कहा जाता है ; Video

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 6:21 PM
an image

Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 आज 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस समिट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. लखनऊ वैसे भी तहज़ीब का शहर कहा जाता है और मेहमाननवाज़ी के लिए पहचाना जाता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम इस इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात जुटी हुई है. स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत तौर पर सभी व्यवस्थाओं पर नज़र रखे हुए हैं. पीएम मोदी की ओर से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद भारत समेत दुनिया के दिग्गज कारोबारी लखनऊ पहुंचे हैं। इसी कड़ी में रिलायंस चेयरपरसन मुकेश अंबानी ने यूपी के लिए बड़ा ऐलान किया. अंबानी ने 75000 करोड़ का निवेश करने का ऐलान किया. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि इस साल के बजट ने भारत के एक विकसित राष्ट्र के रूप में उभरने की नींव रखी है. पूंजीगत व्यय के मामले में भी देश बेहतरीन कार्य होगा. मुकेश अंबानी ने कहा कि भारत बहुत मजबूत विकास पथ पर है. Video

Exit mobile version