UP News: ताजनगरी आगरा में गांधी जयंती पर आगरा पुलिस का अनोखा अंदाज दिखाई दिया. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चालान काटने वाली ट्रैफिक पुलिस गांधीगीरी करती दिखाई पड़ी .
आगरा के हरीपर्वत चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान नहीं किया, बल्कि उन्हें गुलाब के फूल देकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. चेकिंग के दौरान कुछ लोग सीट बेल्ट पहने बिना ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए तो कुछ लोग बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते हुए मिले.
Also Read: UP News: गांधी जयंती पर आगरा के लोगों को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, राज्यमंत्री बोले-अब नहीं जाएगी मरीजों की जानइस दौरान, ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर सतीश राय ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन जीवन को सुरक्षित भी करता है. इससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है.
इनपुट- मनीष गुप्ता, आगरा