योगी सरकार यूपी में होमगार्ड को करेगी मदद, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना होने पर परिजनों को मिलेगी पांच लाख की सहायता राशि

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है. कुंभ मेला हो, आपदा हो या अन्य क्षेत्र में कार्य करने के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवकों ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय दिया है. इस सेवा और साहस का क्रम यूं ही ही जारी रखें. दरअसल, होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित 58वें उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2020 11:36 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कहा कि होमगार्ड विभाग हमेशा से ही निष्काम भाव से समाज की सेवा व देश की सुरक्षा में योगदान दिया है. कुंभ मेला हो, आपदा हो या अन्य क्षेत्र में कार्य करने के दौरान होमगार्ड स्वयंसेवकों ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय दिया है. इस सेवा और साहस का क्रम यूं ही ही जारी रखें. दरअसल, होमगार्ड मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित 58वें उत्तर प्रदेश होम गार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री ने कहीं.

बिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को छह लाख की मदद दी गयी

सीएम योगी ने कहा कि बिकरु कांड में घायल होमगार्ड जयराम को सरकारी मदद और चिकित्सा उपचार के लिए छह लाख की मदद दी गयी है. होमगार्ड अपनी क्षमता और दक्षता के अनुसार ईमानदारी से सेवा देते रहें. होमगार्ड के साथ दुर्घटना हुई तो परिजनों को आर्थिक मदद दी जायेगी. साथ ही पांच लाख की सहायता राशि भी दी जायेगी. राज्य सरकार कौशल विकास योजना के तहत 1200 जवान बाढ़ के लिए प्रशिक्षित किये गये हैं.

होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका हर स्तर पर सराहनीय

मुख्यमंत्री ने कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों की भूमिका हर स्तर पर सराहनीय रही है. उनकी कर्तव्यशीलता को देखते हुए होमगार्ड जवानों को आपदा प्रबंधन व मास्टर्स ट्रेनिंग से भी प्रशिक्षित किया है. इस दौरान मुख्‍यमंत्री ने भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अांबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उन्‍हें याद किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने परेड वाहन से ग्राउंड का निरीक्षण किया. बैंड दल ने भी अपना हुनर मुख्यमंत्री के सामने दिखाया. वहीं, कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार ने कहा कि हमने ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर के जरिये ड्यूटी लगाये जाने और उन्हें भुगतान करने की व्यवस्था जल्द शुरू की जायेगी.

Also Read: डॉ आंबेडकर की पुण्यतिथि के दिन राजस्थान के बाड़मेर में 27 हिन्दूओं का कराया गया धर्म परिवर्तन, जानें पूरा मामला
होमगार्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद, आगरा मंडली एवं जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, फतेहपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, हमीरपुर जिला होमगार्ड कार्यालय भवन, जौनपुर व फतेहगढ़ होमगार्ड कार्यालय भवन का लोकार्पण किया. होमगार्ड मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र मुरादाबाद का नाम स्वर्गीय चेतन चौहान होमगार्ड मंडली प्रशिक्षण केंद्र रखा गया. इस मौके पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, डीजीपी हितेश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, स्वर्गीय मंत्री चेतन चौहान की पत्नी विधायक संगीता चौहान, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड्स अनिल कुमार, महानिदेशक होमगार्ड विजय कुमार व महापौर संयुक्ता भाटिया समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version