Loading election data...

युवक को लड़की के जाल में फंसाकर महिला व सिपाही ने किया अगवा, कानपुर पुलिस ने दो घंटे के अंदर किया बरामद तो हुआ यह खुलासा…

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस ने एक अपहरण की गुत्थी को दो घंटे के अंदर सुलझा दिया. पुलिस ने अपहरण किए गए युवक व अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दो युवक सहित एक महिला भी शामिल है. वहीं पुलिस ने एक निलंबित सिपाही को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2020 12:45 PM

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की पुलिस ने एक अपहरण की गुत्थी को दो घंटे के अंदर सुलझा दिया. पुलिस ने अपहरण किए गए युवक व अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया. जिसमें दो युवक सहित एक महिला भी शामिल है. वहीं पुलिस ने एक निलंबित सिपाही को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है.

घटना किदवई नगर थाना क्षेत्र के सफेद कालोनी की है, जहां का निवासी मेराज अंसारी जिम जाने की बात कहकर अपने घर से निकला लेकिन काफी देर बाद भी जिम नहीं पहुंच पाया. इस दौरान अचानक मेराज अंसारी के दोस्त के फोन पर मेराज का कॉल आता है जिसमें उसने खुद के अपहरण होने की बात की. इस दौरान उसे छोडने के एवज में तीन लाख रूपए की मांग फोन पर की गई. मेराज लहसुन का कारोबार करता है.

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मेराज के परिजन बताए गए जगह पर पैसे लेने पहुंचे लेकिन अपहरणकर्ता वहां नहीं मिले. इसी तरह उनके बताए तीन अलग-अलग जगहों पर परिजन पैसे लेकर गए. इसकी जानकारी मेराज के परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुइ और किदवई नगर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दो घंटे मशक्कत के बाद युवक को बरामद कर लिया. पुलिस ने मौके पर से ही चकेरी से निलंबित सिपाही, उसके साथी व महिला को गिरफ्तार किया है.


Also Read: यूपी में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी का पांच मंजिला अवैध बिल्डिंग किया गया ध्वस्त, देखें वीडियो…

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पुरे घटनाक्रम में कई बातें खुलकर सामने आईं जिसमें एक जिस्मफरोसी का भी मामला सामने आया है. जिसकी कड़ी इस घटना से भी जुड़ी हुई बताई जा रही है. इस पुरे घटना में गिरफ्तार महिला से मेराज की बात होती थी. जो मेराज को कई अन्य महिलाओं का फोन नंबर देती थी. इसी क्रम में उसने मेराज को एक लड़की का नंबर दिया जिसने बात-चीत के बाद उसे मिलने बुलाया. और वहीं से मेराज को अगवा किया गया जिसके बाद उसे घर से फिरौती मांगने का दवाब दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार सिपाही भी इस गैंग के साथ शामिल रहा है. जो महिलाओं से मिलने आने वाले लड़कों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर पैंसे ऐंठने का धंधा करते हैं.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version