UP Nikay Chunav: लखनऊ के 110 वार्ड का फाइनल परिसीमन जारी, चुनावी तैयारियों में जुटे प्रत्याशी

लखनऊ के 110 वार्ड का फाइनल परिसीमन जारी हो चुका है. इसके अलावा सात नए वार्ड भी सामने आए है. नए वार्डों में चार वार्डों के नाम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई, पूर्व सीएम कल्याण सिंह, पूर्व गवर्नर लालजी टंडन और शहीद भगत सिंह पर रखे गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2022 9:35 AM
an image

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के 110 वार्ड का फाइनल परिसीमन जारी हो चुका है. इसके अलावा सात नए वार्ड भी सामने आए है. नए वार्डों में चार वार्डों के नाम भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई, पूर्व सीएम कल्याण सिंह, पूर्व गवर्नर लालजी टंडन और शहीद भगत सिंह पर रखे गए हैं. ऐसे में अब नगर निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्याशी अपनी चुनावी रणनीति में जुट गए हैं.

दरअसल, राजधानी लखनऊ में परिसीमन को लेकर चल रही तस्वीर साफ हो गई है, जिसका लेकर पार्षद प्रत्याशियों को लंबे समय से इंतजार था. प्रत्याशी अब परिसीमन के आधार पर ही अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं, और इसी के आधार पर प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार करना भी शुरू कर दिया है. प्रत्याशियों को अब सिर्फ आरक्षण जारी होने का इंतजार है.

सात नए वार्ड में अटल बिहारी बाजपेई वार्ड, लालजी टंडन वार्ड, कल्याण सिंह वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड, खरगापुर-सरसवां, भरवारा-मल्हौर और जानकीपुरम तृतीय वार्ड का नाम शामिल है. इस दौरान कुल 88 गांवों को भी अलग-अलग वार्डों में शामिल कर लिया गया है. ऐसे में अब इन गावों में भी विकास कार्य तेजी से हो सकेंगे.

सात नए वार्डों में शामिल इलाके

  1. अटल बिहारी बाजपेई वार्ड- निजामपुर, मझगांव, बरौना, कजेहरा, देवामऊ, अहमामऊ, हसनपुर खेवली आदि,

  2. लालजी टंडन वार्ड- सिकरौरी, जेहटा, मौरा, सैथा, लालनगर, पीर नगर इत्यादि।

  3. कल्याण सिंह वार्ड- सुमिरन खेड़ा, भमरौली, कलियाखेड़ा, सदरौना, सरोसा-भरोसा आदि.

  4. शहीद भगत सिंह वार्ड- गुडंबा (आंशिक), मिश्रपुर (आंशिक), गोयला और धावा (आंशिक) आदि.

  5. खरगापुर-सरसवां- खरगापुर, मलेशेमऊ, बाधामऊ, मस्तेमऊ आदि.

  6. भरवारा-मल्हौर- उत्तरधौना (आंशिक), गणेशपुर, सेमरा, शाहपुर, सरायशेख, लौलई, लोनापुर आदि.

  7. जानकीपुरम तृतीय- मिर्जापुर, गुडंबा (आंशिक), सैदपुर जागीर (आंशिक), जानकीपुरम विस्तार, अभिषेकपुरम, राधेश्यामपुरवा, बसहा (आंशिक) आदि.

Exit mobile version