15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav 2022: अलीगढ़ में नगर निकाय के 342 वार्डों का आरक्षण तय, शासन को भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच नगर निकाय चुनाव को लेकर अलीगढ़ में भी तैयारियों अंतिम पड़ाव में हैं. अलीगढ़ में नगर निगम के 90 वार्ड, 2 नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों के 342 वार्डों के लिए संभावित आरक्षण तैयार कर लिया गया है.

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बीच नगर निकाय चुनाव को लेकर अलीगढ़ में नगर निगम के 90 वार्ड, 2 नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों के 342 वार्डों के लिए संभावित आरक्षण तैयार कर लिया गया है, जिसे शासन को भेज दिया गया है.

अलीगढ़ में वार्डों के आरक्षण हुए तय

अलीगढ़ के 1 नगर निगम, 2 नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों में 342 वार्डों के लिए संभावित आरक्षण तैयार कर लिया गया है, जिसे शासन को भेज दिया गया है. अलीगढ़ के नगर निगम के 90 वार्डों का संभावित आरक्षण तैयार कर लिया है. जिसमें 5 एससी महिला, 10 एससी पुरुष, 7 ओबीसी महिला, 13 ओबीसी पुरुष, 18 सामान्य महिला, 37 सामान्य पुरुष रहेंगे.

2 नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों में आरक्षण तय

अलीगढ़ की 2 नगर पालिका और 16 नगर पंचायतों के वार्डों में भी संभावित आरक्षण तय हो गया है. खैर-अतरौली नगर पालिका में 25-25, मडराक नगर पंचायत में 15, पिसावा नगर पंचायत में 12, चंडौस नगर पंचायत में 11, जवां नगर पंचायत में 14, बरौली नगर पंचायत में 14 वार्डों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.

इन वार्डों का प्रस्ताव भी शासन को भेजा

इसके अलावा टप्पल नगर पंचायत में 13, जट्टारी नगर पंचायत में 13, कोडियागंज नगर पंचायत में 11, जलाली नगर पंचायत में 13, हरदुआगंज नगर पंचायत में 11, छर्रा नगर पंचायत में 15, इगलास नगर पंचायत में 15, पिलखना नगर पंचायत में 10, विजयगढ़ नगर पंचायत में 10, बेसवां नगर पंचायत में 15 और गभाना नगर पंचायत में 15 वार्डों का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.

Also Read: UP Nikay Chunav: लखनऊ के 110 वार्ड का फाइनल परिसीमन जारी, चुनावी तैयारियों में जुटे प्रत्याशी

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें