6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Nikay Chunav: आम आदमी पार्टी ने रणनीति को दी धार, जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा-रोड शो से बनाएगी माहौल..

पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार कर रही है. इसमें दिल्ली के मंत्रियों, विधायकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका उत्तर प्रदेश से संबंध हैं, एनसीआर के इलाकों में दखल है या फिर उनकी जड़ें यूपी से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं.

Lucknow: प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी ने इसके लिए रोड शो की रणनीति बनाई है. इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है. आज से प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर पदयात्रा और रोड शो शुरू किए जाएंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक सभी नगर निगम मुख्यालयों के लिए पदयात्रा की योजना है. इसके जरिए जनता के बीच उनसे जुड़े मुद्दे प्रभावी तरीके से रखे जाएंगे.

संजय सिंह के नेतृत्व में बनाई जा रही रणनीति

निकाय चुनाव की रणनीति को धार देने में पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की अहम भूमिका है. चुनाव प्रचार कार्यक्रम उनके नेतृत्व में होंगे. संजय सिंह पदयात्रा के दौरान मुख्य चेहरा होंगे. इस दौरान पार्टी उम्मीदवार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. राजधानी लखनऊ सहित सभी नगर निगम मुख्यालयों में पदयात्रा निकाली जाएगी.

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की बनाई जा रही सूची

संजय सिंह के मुताबिक निकाय चुनाव में देरी हमारे लिए समस्या नहीं है. हम संगठन के स्तर पर अपनी तैयारियों को धार दे रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी पर विश्वास जताकर टिकट के लिए आवदेन किया है. इनका नाम फाइनल किया जा रहा है. पहले उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करते हुए सूची बनाई जा रही है. ये लोग पदयात्रा में हमारे साथ शामिल होंगे.

Undefined
Up nikay chunav: आम आदमी पार्टी ने रणनीति को दी धार, जिला मुख्यालयों पर पदयात्रा-रोड शो से बनाएगी माहौल.. 2
थीम सॉन्ग के जरिए मुद्दों को दी जाएगी धार

राज्य के स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी सभाजीत सिंह के मुताबिक प्रत्येक यात्रा न्यूनतम पांच किलोमीटर की दूरी तय करेगी. पार्टी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एक थीम सॉन्ग पर भी काम कर रही है. आप के यूपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के लिए एक गारंटी पत्र भी जारी करेंगे, जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि जैसे मुद्दे शामिल होंगे. इसके अलावा, यदि किसी जिले या निगम के पास कोई विशिष्ट है मुद्दा, वह भी इस घोषणा पत्र में जोड़ा जाएगा.

दिल्ली के मंत्री-विधायक होंगे शामिल

पार्टी अपनी रणनीति के मुताबिक स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार कर रही है. इसमें दिल्ली के मंत्रियों, विधायकों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका उत्तर प्रदेश से संबंध हैं, एनसीआर के इलाकों में दखल है या फिर उनकी जड़ें यूपी से सीधे तौर पर जुड़ी हुई हैं. पार्टी का मानना है कि ऐसे नेता निकाय चुनाव के मुद्दों को समझते हुए अपनी बात ज्यादा प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचा सकेंगे. इसके अलावा अन्य स्थानों के बड़े नेताओं को भी पार्टी चुनाव प्रचार में उतार सकती है.

Also Read: New Year 2023: सीएम योगी ने दी नव वर्ष की शुभकामनाएं, बोले- अग्रणी राज्य बनाने को कर रहे काम… निकायों में सरकार बनने से मिलेगी मजबूती

दरअसल जिस तरह से दिल्ली नगर निगम चुनाव में पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है, उससे उसका जोश काफी बढ़ गया है. पार्टी रणनीतिकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव की ऐसा जरिया है, जिससके जरिए वह मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बना सकती है. निकाय चुनाव में मिली जीत उसे विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी मदद दिलाने में सहायक होगी. इसलिए यूपी को लेकर गंभीरता से मंथन के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति को धरातल पर सफल बनाने पर बेहद ध्यान दिया है.

किसी से गठबंधन नहीं, सभी सीटों पर उतारे जाएंगे उम्मीदवार

आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में हम किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेंगे. हम यह चुनाव अकेले लड़ेंगे और नगर निकाय की सभी 17 सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति जाति और धर्म के जंजाल में बुरी तरह से जकड़ी हुई है. अगर लोग अपना भला चाहते हैं और वास्तव में अपना विकास और तरक्की चाहते हैं, उन्हे लगता है कि आम आदमी पार्टी अच्छा काम करती है तो हमारे साथ जरूर जुड़ना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें