Loading election data...

Panchayat Election 2021: मैराथन बैठक के बाद बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, यहां देखिए पंचायत चुनाव की पूरी जानकारी

UP Panchayat Election 202, BJP Candidates List: यूपी में अब पंचायत चुनाव के रंग के रंगने लगा है. प्रत्याशी जीन जान से चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मैराथन बैठक के बाद बीजेपी ने 10 जिलों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2021 10:18 PM
  • उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2021

  • बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट

  • 15 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान

UP Panchayat Election 202, BJP Candidates List: यूपी में अब पंचायत चुनाव के रंग के रंगने लगा है. प्रत्याशी जीन जान से चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. मैराथन बैठक के बाद बीजेपी ने 10 जिलों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने गाजियाबाद, महोबा, सहारनपुर, चित्रकूट, रामपुर, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, झांसी और कन्नौज जिला पंचायत की सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

बता दें, बीजेपी ने गाजियाबाद में 12, महोबा में 14 , सहारनपुर में 49, संत कबीर नगर में 30, झांसी में 24, कन्नौज में 28, गोरखपुर के 67, कानपुर नगर के 32, रामपुर जिले के 34 और चित्रकूट जिले के 17 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. यानी पार्टी ने अपनी मैराथन बैठक के बाद 10 जिलों के कुल 307 जिला पंचायत सदस्यों की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है.

गौरतलब है कि, यूपी में पहले चरण में 18 जिलों में मतदान होना है. लेकिन बीजेपी ने 10 जिलों के ही सदस्यों के नामों की घोषणा की है. वहीं बाकी 8 जिलों में प्रत्याशियों के नामों को लेकर अभी पार्टी विचार कर रही है. बता दें, पंचायत चुनाव में चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण का 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल जबकि चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. वहीं, मतगणना 2 मई को होगी.

पहला चरण : पहले चरण में गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर,झांसी ,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली ,हरदोई, अयोध्या ,श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर में मतदान करवाये जाएंगे.

दूसरा चरण: दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा ,महाराजगंज, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा ,मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर और आजमगढ़ में मतदान करवाये जाएंगे.

तीसरा चरण : तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बलिया में मतदान करवाये जाएंगे.

चौथा चरण : चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, बांदा ,कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती ,कुशीनगर, गाजीपुर और मऊ जिले में मतदान होगा.

Also Read: क्या 2024 में पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी, जानिए इस खबर का वायरल सच

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version