UP Panchayat Chunav : यूपी में पंचायत चुनाव कब होंगे ? जानिए पंचायती राज मंत्री ने क्या कहा

UP Panchayat Chunav : उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वे अपनी रणनीति बनाने में जुट गये हैं. सूबे में चुनाव कराने की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. up panchayat election 2021 latest updates

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2021 5:59 AM

उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) के पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वे अपनी रणनीति बनाने में जुट गये हैं. सूबे में चुनाव कराने की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. पंचायत चुनाव (up panchayat election 2021) को लेकर कई जिलों में कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर भी काम शुरू हो चुका है. हालांकि यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा अभी बाकी है. इसी बीच इस संबंध में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान सामने आया है.

भूपेंद्र सिंह ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है कि पंचायत चुनाव समय से कराना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है. अनुमान है कि चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में हो पाएंगे. आगे 21-21 दिन की अधिसूचना पर जिला पंचायतों के अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों का चुनाव संपन्न कराने का काम किया जाएगा.

Also Read: आ रहा आइफिल टावर के साइज का Asteroid,जानें कितना खतरा है धरती को

फाइनल वोटर लिस्ट : इधर, कानपुर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वीके श्रीवास्तव की मानें तो वोटर बनाने का काम पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी. अभी आए सभी आवेदन का अवलोकन किया जा रहा है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़े व घटाएं जाएंगे. सभी का वेरीफिकेशन करने का काम किया जाएगा. आरक्षण को लेकर कमेटी लगातार सर्वे व रिव्यू में लगी हुई है. फरवरी में उसका भी ऐलान हो जाएगा. यदि स्थितियां ठीक रहीं तो मार्च में चुनाव कराया जा सकेगा जिसकी तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है.

10 जनवरी को बैठक: पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जानकारी दी है कि 10 जनवरी को इस संबंध में एक अहम बैठक होने जा रही है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिला पंचायतों का आरक्षण राज्य मुख्यालय से तय होता रहा है. इस बार भी ऐसे ही होगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बाकी ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत की सीटों का आरक्षण जिला मुख्यालय से ही तय करने का काम किया जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि इस बारे में शासनादेश जारी करने का काम होगा. आरक्षण की प्रक्रिया के लिए अभी वक्त है. पंचायतीराज विभाग इसी समय सीमा के आधार पर अपनी तैयारी में जुटा हुआ है. परिसीमन पूरा होने के बाद आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूरी होगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version