UP Panchayat Chunav : नई आरक्षण सूची के पहले आई यह अहम खबर, यूपी पंचायत चुनाव में इस बार 12 करोड़ 28 लाख वोटर चुनेंगे अपने पसंदीदा उम्मीदवार

UP Panchayat Chunav : उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आरक्षण को लेकर अपडेट आई है. इस बीच उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के लिए होने वाले मतदान को लेकर वोटर लिस्ट जारी किया जा चुका है. up panchayat election 2021 latest updates , reservation list

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2021 6:56 AM
an image

उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) को लेकर सभी प्रत्याशियों ने तैयारी कर ली है. हालांकि नई आरक्षण सूची (Panchayat Chunav reservation list) के इंतजार में उम्मीदवार हैं जिसके जल्द ही जारी होने के आसार हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार के लिए होने वाले मतदान को लेकर वोटर लिस्ट जारी किया जा चुका है. इस बार करीब 12 करोड़ 28 लाख वोटर अपने उम्मीदवारों का चयन करेंगे.

सूबे में इस बार होने जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कल देर शाम वोटर लिस्ट के आंकड़े जारी करने का काम किया है. पंचायतों की इस नई वोटर लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें कुल 12 करोड़ 27 लाख 99 हजार 686 वोटर दर्ज दिख रहे हैं.

सबसे बड़ी ग्राम पंचायत : गाजिबयाद के रजापुर विकास खंड की डासना ग्राम पंचायत में मतदाताओं की संख्‍या सबसे ज्यादा है. मतदाताओं की संख्या के लिहाज से देखा जाएग तो ये सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हो चुकी है. इस ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में कुल 38077 वोटर का नाम दर्ज है. अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि साल 2015 में संपन्न कराये गये त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में करीब 11 करोड़ 43 लाख 37 हजार 700 मतदाता थे. इन दोनों की तुलना की जाए तो पिछले पांच वर्षों में आयोग की वोटर लिस्ट में करीब 84 लाख वोटरों की बढ़ोतरी हुई है.

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण : आयोग ने जो वोटर लिस्ट पुनरीक्षण इस बार करवाया है उसमें बूथ लेबल आफिसर (बीएलओ) ने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत के घर-घर जाकर वोटर लिस्ट का सत्यापन करने का काम किया है. इस पुनरीक्षण में कुल 2 करोड़ 10 लाख 40 हजार 978 नये मतदाता सामने आये जिनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया. इधर 1 करोड़ 08 लाख 74 हजार 562 मृत, डुप्लीकेट या अन्यत्र स्थानांतरित वोटरों के नाम भी सामने आये जिन्हें हटाने का काम किया गया है.

Also Read: UP Panchayat Chunav : यूपी पंचायत चुनाव में आरक्षण का इंतजार कर रहे लोगों के लिए आई ये अहम खबर

संशोधन का काम : जानकारी के अनुसार कुल 39 लाख 36 हजार 027 वोटरों के नाम, उम्र व पते आदि के ब्यौरे में संशोधन करने का काम आयोग की ओर से किया गया है. उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों की कुल आबादी के अनुपात में अब 67.45 प्रतिशत मतदाता हैं. साल 2015 के चुनाव की बात करें तो इसमें यह अनुपात 66.61 प्रतिशत का था.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version