UP PCS Exam 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 का विज्ञापन जारी कर दिया है. अभ्यर्थी 16 मार्च यानी आज से आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आज से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें, कुल 250 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है. हालांकि पदों की संख्या घट या बढ़ भी सकती है। अभ्यर्थी 12 अप्रैल तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जिन पदों के लिए उसमें एसडीएम, डिप्टी एसपी, बीएसए, एआरटीओ, सब रजिस्ट्रार समेत अन्य पद शामिल हैं. बता दें, यूपीपीएससी के कैलेंडर में पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा इस साल 12 जून 2022 को होनी है, जबकि मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर को होना है, प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थियों को तीन महीने का समय दिया गया है.
एक से अधिक आवेदन करने पर अंतिम आवेदन ही होगा मान्य
पीसीएस 2022 के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच में यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन पत्र जमा किया है, तो ऐसी दशा में अभ्यर्थी की ओर से सबमिट अंतिम आवेदन पत्र ही स्वीकार किया जाएगा. शेष आवेदन पत्र निरस्त हो जाएंगे। इस संबंध में अभ्यर्थी की ओर से कोई दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
-
सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
-
इसके बाद यहां दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
-
यहां रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें.
-
जानकारी दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें और फीस जमा करें.
-
इसके बाद दर्ज की गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ लें और फिर सेव या सब्मिट पर क्लिक करें.