UP News: यूपी PET में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के 6 अभियुक्त गिरफ्तार, केस और लैपटॉप भी बरामद
UP News: हाथरस पुलिस और एसओजी ने यूपी पीईटी में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों से 41 हजार रूपए भी बरामद किए हैं.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 15 और 16 अक्टूबर को दो शिफ्टों में पीईटी का आयोजन कराया था. इस दौरान परीक्षा में सेंधमारी करने वालों पर पैनी नजर रखी गई. इस बीच हाथरस पुलिस और एसओजी ने परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों से 41 हजार रूपए भी बरामद किए हैं.
किसी ओर की जगह परीक्षा दे रहा अभियुक्त दबोचा
पीईटी (PET) की पहली पाली परीक्षा में थाना कोतवाली हाथरस के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र सेठ हरचरनदास गर्ल्स इण्टर कॉलेज के कक्ष संख्या 10 में कक्ष निरीक्षकों की चैकिंग के दौरान धोखाधड़ी करके फर्जी ढंग से आधार कार्ड का प्रयोग कर अभ्यर्थी राहुल कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी जनपद कन्नौज की जगह पर परीक्षा देने आये एक आरोपी मनोज उर्फ मनोहर लाल पुत्र ढाकराराम निवासी ग्राम पुर थाना रानीवाडा जनपद जालौर, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया. जिसके संबंध में लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली हाथरस में मुकदमा दर्ज किया गया.
सॉल्वर गैंग के पकड़े गए 6 अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त मनोज से पूछताछ की गयी. जिसके उपरान्त हाथरस के पुलिस अधीक्षक हाथरस देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा सीओ नगर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. परीक्षा में सेंधमारी करने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना अभियुक्त प्रकाश विश्नोई निवासी ग्राम सोडिया थाना करडा, जिला जालौर, राजस्थान व अभियुक्त प्रदीप समेत 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए अभियुक्तों से 41 हजार रूपये, लैपटाप, कार, प्रिंटर, मोबाइल, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र आदि बरामद किए.
सॉल्वर गैंग के सरगना समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
-
प्रकाश विश्नोई पुत्र मोटाराम, निवासी ग्राम सोडिया थाना करडा जिला जालौर, राजस्थान
-
प्रदीप पुत्र महेश यादव, निवासी ग्राम फुलरई, थाना सिकन्द्राराऊ, जनपद हाथरस
-
अभिषेक पुत्र राकेश कुमार निवासी मुहल्ला गढी बुन्दू खाँ, कस्वा व थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस
-
प्रमोद कुमार पुत्र राम खिलाडी निवासी ग्राम चितरासी, थाना गंगीरी, जिला अलीगढ
-
विमला वाई पत्नी मनोज कुमार निवासी ग्राम राजीवनगर पुर थाना रानीवाडा जिला जालौर, राजस्थान
-
ओमी कुमारी पत्नी प्रकाश विश्नोई निवासी ग्राम सोडिया, थाना करडा, जिला जालौर, राजस्थान
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़