Police Recruitment: यूपी पुलिस में इस साल होगी बंपर भर्ती, 40 हजार युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का मौका

उत्तर प्रदेश में पुलिस के 40 हजार विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीएसी (PAC), रेडियो शाखा, सिविल पुलिस (Civil Police), फायरमैन (Fireman) समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. फिलहाल, आवेदन के डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2023 12:30 PM

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राज्य में पुलिस के 40 हजार विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत पीएसी (PAC), रेडियो शाखा, सिविल पुलिस (Civil Police), फायरमैन (Fireman) समेत विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. फिलहाल, आवेदन की डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है.

40 हजार पदों पर चयन की प्रकिया आरंभ

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर भर्ती बोर्ड ने विभिन्न स्तर के लगभग 40 हजार पदों पर चयन की प्रकिया आरंभ की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल पदों में रेडियो शाखा के 2430 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा कराए जाने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा पीएसी में 8540, फायरमैन के 1007, सिविल पुलिस में दरोगा के 829 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 693 और जेल वार्डर के1582 पदों पर भर्ती होगी. भर्ती के लिए अधियाचन बोर्ड को उपलब्ध करा दिए गये हैं.

लिपिक संवर्ग में 1157 उम्मीदवार चयनित

वहीं दूसरी ओर भर्ती बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, लिपिक संवर्ग में कुल 1329 पदों में उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 295 पद, उपनिरीक्षक (गोपनीय) सतर्कता के 32 पद, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 624 पद, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) सतर्कता के 20 पद और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 358 पद शामिल थे. बोर्ड ने इनमें चयनित 1157 अभ्यर्थियाें का परिणाम 31 दिसंबर 2022 को घोषित कर दिया, जबकि उपयुक्त अभ्यर्थी न मिलने से 171 पद रिक्त रह गए.

डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा के अनुसार, लिपिक और लेखा वर्ग में उपनिरीक्षक और सहायक उपनिरीक्षक के 1157 अभ्यर्थियों का चयन हो चुका है. डीजी भर्ती बोर्ड आरके विश्वकर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि, लिपिक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों में 288 अभ्यर्थी बीएससी, 234 बीटेक व बीई तथा 372 बीकाम पास हैं. इसके अलावा एक बीएड, एक बीबीए और 105 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो बीएससी कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version