10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Police में कांस्टेबल भर्ती के लिए जल्द शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, यहां जाने हर अपडेट

UP Police Constable Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है.

UP Police Constable Bharti 2022 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 26210 और फायरमैन के 172 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सकती है. यूपी पुलिस में करीब 40,000 नए जवानों को भर्ती किया जाएगा जिसमें रेडियों शाखा, आरक्षी नागरिक पुलिस, पीएससी कॉन्सटबेल और जेल वार्डर के पदों पर भर्ती हो सकती है.

बता दें कि पिछले दिनों वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्द ही हजारों पदों पर भर्ती होगी. वित्त मंत्री ने ट्वीट किया था कि- “यूपी पुलिस में जल्द होगी 40000 पदों पर भर्ती, चयन बोर्ड को मिला अधियाचन. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने भी पुलिस भर्ती को लेकर कहा था कि इसके अलावा यूपी पुलिस में कांस्टेबल और इसके समकक्ष पदों के लिए 26382, कांस्टेबल पीएसी के 8540, जेल वार्डर के 1582 सहित अन्य पदों पर भर्ती होगी. वित्त मंत्री के अनुसार, इस भर्ती के अधियाचन पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मिल गया है.

Also Read: Gorakhpur: लेडी डॉन बनकर CM योगी पर हमला करने की धमकी देने वाला पुलिस के शिंकजे में, सामने आया बड़ा सच

गौरतलब है कि जेल वार्डर के पदों पर पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथमहिला कैंडिडेट्स को भी आवेदन करने का मौका दिया जाएगा जबकि पीएसी कॉन्स्टेबल के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आवेदन की शुरुआत कब सेहोगी इसके लिए अभ्यर्थियों को इन भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी किए जाने का इंतजार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन upbpbp.gov.in पर जारी किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें