UP Police Recruitment 2022: यूपी पुलिस में कांस्टेबलों की बंपर भर्ती जल्द, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल के 26210 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवार समय-समय पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2022 10:32 AM

UP Police Constable Bharti 2022: यूपी पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल के 26210 पदों पर आवेदन मांग सकता है. इस भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. ऐसे में उम्मीदवार समय-समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

दरअसल, राज्य में पुलिस विभाग में लंबे समय से कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती नहीं की गई है. ऐसे में उम्मीदावरों को इस भर्ती का बेसब्री से इंतजार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती अगस्त के अंत तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, इस भर्ती को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, और न ही नोटिफिकेशन जारी हुआ.

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की और से कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.upbpbp.gov.in पर जारी किया जाएगा. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग में करीब 40 हजार पदों पर 31 दिसम्बर 2023 तक भर्तियां पूरी करने के निर्देश दिए थे. ऐसे में भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version