Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवें प्रोन्नति बोर्ड की SI परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर. बोर्ड ने 4 और 5 दिसंबर को आयोजित की गई ऑनलाइन लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं.
अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर संबंधित जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर दिख रहे SI रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद लॉगिन पेज पर जाएं यहां अपनी मांगी गई जानकारी दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें. रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें, यहां पीडीएफ कहीं सेव कर लें.
पुलिस भर्ती एवें प्रोन्नति बोर्ड की SI लिखित परीक्षा 3 फेज़ में 12 से 17 नवंबर 2021, 20 से 25 नवंबर 2021 और 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी. ऐसे में अब SI के 1329 पदों के लिए डॉक्यूमेंट्स की स्क्रूटनी और फिजिकल टेस्ट 15 अप्रैल के बाद होगा.