UP में दागी और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की फिर होगी छंटनी, 50 साल पार को जबरन किया जाएगा रिटायर
Uttar Pradesh News: विभाग ने 30 नवंबर 2021 तक स्क्रीनिंग रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन अभी तक सभी पुलिसकर्मियों की यह रिपोर्ट मुख्यालय में जमा नहीं की गई है. इसे लेकर मुख्यालय ने एक नोटिस जारी किया है
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Assembly Election 2022) नतीजे आने के बाद आचार संहिता खत्म होने होते ही तमाम रुके सरकारी कामकाज शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश में 50 साल की उम्र पार कर चुके पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने के लिए स्क्रीनिंग रिपोर्ट आगामी 20 मार्च तक मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और पुलिस आयुक्तों को पत्र लिखकर 50 साल या इससे अधिक उम्र के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराने को कहा था.
विभाग ने 30 नवंबर 2021 तक स्क्रीनिंग रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन अभी तक सभी पुलिसकर्मियों की यह रिपोर्ट मुख्यालय में जमा नहीं की गई है. इसे लेकर मुख्यालय ने एक नोटिस जारी किया है और 20 मार्च 2022 तक हर हाल में रिपोर्ट मांगी है.डीजीपी मुख्यालय ने ऐसे सभी प्रकरणों को स्कीनिंग की कार्यवाही नियुक्ति प्राधिकारी के माध्यम से पूरी कराकर उसका ब्योरा 30 नवंबर, 2021 तक तलब किया गया था.अब 20 मार्च तक स्क्रीनिंग की कार्यवाही का ब्योरा उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया है.
जिसके बाद दागी पुलिसकर्मियों को महकमे से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आगे की कार्यवाही होगी. इस रिपोर्ट के आधार पर दागी, भ्रष्ट और बैड वर्क एंड कंडक्ट वाले पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर किया जाएगा. यह लिस्ट तैयार करने वाले अफसरों को रिमाइंडर भेजा गया है और जब यह काम करने केंद्र तेज दिए गए हैं. हर साल स्थापना विभाग यह कवायद करता है. 50 पार पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग में उनकी एसीआर यानि एनुअल कॉन्फिडेंशियल रिपोर्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.