UP Police SI ASI Result: यूपी पुलिस एसआई एएसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

UP Police SI ASI Result Declared: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब-इंस्पेक्टर गोपनीय, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती 2020-21 के तहत आयोजित किए गए फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2022 12:01 PM

UP Police SI ASI Result Declared: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर गोपनीय, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लिपिक और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक लेखा की सीधी भर्ती 2020-21 के तहत आयोजित किए गए शारीरिक मानक परीक्षण/PST और दस्तावेजों के वेरिफिकेशन (Verification) का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

4928 उम्मीदवारों का चयन

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन (Document verification) पीएसटी (PST) में कुल 4928 उम्मीदवारों का चयन किया है. चयनित किए गए उम्मीदवारों को अगले चरण में कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट (computer typing test) के लिए बुलाया जाएगा. इसके अलावा एसआई गोपनीय पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट (typing test) के बाद स्टेनोग्राफी (stenography) का भी टेस्ट देना होगा.

लिखित परीक्षा में 8830 उम्मीदवार हुए थे पास

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document verification) और शारीरिक मानक परीक्षण (Physical standard test) के रिजल्ट के साथ ही अलग अलग कारणों से अयोग्य अभ्यर्थियों की लिस्ट भी जारी की है. यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 4 और 5 दिसंबर 2021 को लिखित परीक्षा कराई थी. इस परीक्षा में कुल 8830 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे, जिन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पीएसटी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था.

Also Read: UP Govt Jobs 2022 Live: ITBP में सब इंस्पेक्टर के लिए निकली बंपर भर्ती, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
उम्मीदवार ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर दिखाई दे रहे भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • अब कम्प्यूटर की स्क्रीन पर आपको रिजल्ट का पीडीएफ नजर आएगा.

  • पीडीएफ में सावधानीपूर्वक अपना रोल नंबर चेक करें.

  • भविष्य के लिए रिजल्ट का पीडीएफ या तो सेव कर लें या फिर डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें.

Also Read: UPRVUNL Result 2022: यूपी जूनियर इंजीनियर सहित अन्य परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Posted By Sohit Kumar

Next Article

Exit mobile version