Rampur: आजम के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी, अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए भाजपा का रामपुर में सम्मेलन आज
यूपी के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में विरोधी दलों के दिग्गजों को धूल चटा भाजपा अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद रामपुर में ये कमाल दिखाने में नाकाम रही है. आजम की बदौलत यह सपा का अजेय गढ़ बना हुआ है. इस बार भाजपा की पुरजोर कोशिश है कि सपा के अजेय किले को ध्वस्त किया सके.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खां को उनके घर में ही घेरने के लिए भाजपा ने अपनी चुनावी रणनीति को अंजाम देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पार्टी आज ‘अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन’आयोजित कर रही है. इसमें खासतौर से उन पसमांदा मुस्लिमों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिन्हें केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है. पार्टी का दावा है कि यह सम्मेलन अल्पसंख्यक समाज के लाभार्थियों से भाजपा के संवाद को और अधिक मजबूत करेगा.
यूपी के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव में विरोधी दलों के दिग्गजों को धूल चटा भाजपा अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद रामपुर में ये कमाल दिखाने में नाकाम रही है. आजम की बदौलत यह सपा का अजेय गढ़ बना हुआ है. इस बार भाजपा की पुरजोर कोशिश है कि सपा के अजेय किले को ध्वस्त किया सके.
इसके लिए पार्टी नेता पूरे दमखम से जुटे हैं और उनकी नजर मुस्लिम मतदाताओं पर है, जिनके सहारे पार्टी उपचुनाव में जीत की योजना बना रही है. आजम खां रामपुर से 10 बार विधायक चुने गए हैं. लोकसभा सदस्य भी रहे हैं, लेकिन भड़काऊ भाषण मामले में तीन साल की सजा होने से उनकी विधायकी चली गई. इसलिए अब यहां उपचुनाव हो रहा है.
इस सीट पर कुल 3.89 लाख मतदाता हैं. इनमें मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इसी कारण रामपुर में आजादी के बाद से अब तक हुए सभी चुनाव में मुसलमान ही विधायक बनते रहे हैं. भाजपा का कमल यहां कभी नहीं खिल सका है, लेकिन इस बार भाजपा नई रणनीति बनाकर जीत की कोशिशों में लगी हुई है.
सत्तारूढ़ दल आजम के गढ़ में अल्पसंख्यक लाभार्थी सम्मेलन करके उन्हें असहज करना चाहता है. इसलिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस सम्मेलन में बीस हजार से अधिक लाभार्थी जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. यह अत्यंत पिछड़े तबके के वे मुस्लिम होंगे, जिनको लाभ देने में सरकार ने कोई भेदभाव नहीं किया. भाजपा लगातार पसमांदा मुस्लिमों को अपने पाले में लाने के लिए अभियान चला रही है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि देश के हर जिले में पसमांदा सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय किया गया है. इसकी कड़ी में रामपुर में पसमांदा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यूपी में सिर्फ पसमांदा समाज के हित में काम नहीं हो रहा है बल्कि उन्हें राजनीतिक हिस्सेदारी भी दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ पसमांदा समाज के लोगों को मिल रहा है. आबादी के लिहाज से भी इस समाज की अच्छी खासी हिस्सेदारी है. आज रामपुर में आयोजित होने वाले पसमांदा सम्मेलन एतिहासिक होगा. यूपी में पसमांदा समाज एक बड़ा वर्ग है. इस समाज को भाजपा से जोड़ने की कोशिश की जा रही है. इस सम्मेलन के माध्यम से हम अल्पसंख्यों को एक बड़ा संदेश देने वाले हैं.
इस सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, दानिश अंसारी और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष सहित कई अन्य नेता भाग लेंगे.