UP Politics: गोला गोकर्णनाथ में हार पर मायावती का सपा पर तंज, बोलीं- मैनपुरी और रामपुर जीतना बड़ी चुनौती
सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है.
Lucknow News: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सपा उम्मीदवार की करारी शिकस्त के बाद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सामने जहां चुनौतियां बढ़ गई हैं, वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस हार को लेकर सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पार्टी कौन सा बहाना बनाएगी. मायावती ने कहा कि बसपा उपचुनाव नहीं लड़ती ऐसे में भाजपा से सपा को मिली करारी हार की चर्चा जीत से भी ज्यादा हो रही है.
भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की हार चर्चा में
बसपा सुप्रीमो ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है. बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?
सपा पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है. देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा.
भाजपा जीत से गदगद, विपक्षी दल निशाने पर
लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अमन गिरि ने 34,298 मतों से जीत दर्ज की है. भाजपा इस जीत से जहां गदगद है, वहीं विपक्षी दल उसके निशाने पर हैं. कांग्रेस और बसपा दोनों के अपने उम्मीदवार नहीं उतारने के कारण यहां पर सपा बनाम भाजपा का मुकाबला था. इसलिए किसी तीसरी पार्टी उम्मीदवार द्वारा सपा के वोट काटने का तर्क भी नहीं दिया जा सकता.
अमन गिरी को मिले 55 फीसदी वोट
सपा सीधा मुकाबला होने के बावजूद भाजपा को टक्कर नहीं दे पायी. इसीलिए मायावती सपा पर और ज्यादा हमलावर हो गई हैं. उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अमन गिरी को करीब सवा लाख वोट मिले और उन्होंने सपा उम्मीदवार विनय तिवारी को करीब तीस हजार से अधिक मतों के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी. मत प्रतिशत की बात करें तो अमन गिरी को करीब 55 फीसदी वोट मिले.
भाजपा को चुनौती देने में सपा नाकाम
खास बात है कि अमन गिरी की जीत इस मायने से ज्यादा बड़ी है कि उन्हें उनके पिता से ज्यादा वोट मिले हैं. वर्ष 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार अरविंद गिरी ने गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि उन्हें दोनों चुनाव में 50 फीसदी से ज्यादा वोट नहीं मिले. इस बार इस सीट पर विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर सिर्फ सपा के विनय तिवारी थे. इसके बावजूद वह भाजपा को चुनौती नहीं दे पाए.
अखिलेश बोले-भाजपा के पक्ष में जबरन बटोरे गए वोट
हालांकि अखिलेश यादव ने खीरी उपचुनाव में हार को लेकर सत्तापक्ष पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. उपचुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई. मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट सपा उम्मीदवार को देकर भाजपा को चुनौती दी है.
अखिलेश ने कहा कि इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई हैं. भाजपा ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था. भाजपा के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती वोट बटोरे गए. सपा कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया. प्रशासन तंत्र ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया.
अखिलेश ने कहा यह बात तो मतदान के दिन ही स्पष्ट हो गई थी कि भाजपा राज में कहीं भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से भाजपा काम ही नहीं करने देती है. मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेन्ट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों तथा बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि भाजपा बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी.