Loading election data...

UP Politics: शफीकुर्रहमान बर्क बोले- 2024 में BJP को नहीं मिलेंगी 50 सीट, उपचुनाव में सपा की जीत का दावा

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा नेताओं के कमल खिलाने वाले बयान के जवाब में कहा है कि वह कमल खिलाएंगे तो हम चमन खिलाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2022 12:57 PM

Lucknow News: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 50 सीटे भी नहीं मिलेंगी. इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भी सपा उम्मीदवारों की जीत का दावा किया.

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव में भाजपा नेताओं के कमल खिलाने वाले बयान के जवाब में कहा है कि वह कमल खिलाएंगे तो हम चमन खिलाएंगे.

डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क मुरादाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होने आये थे. इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा को हिन्दुस्तान की जनता ने अब रिजेक्ट कर दिया है. हम बेरोजगार युवकों को रोजगार देंगे. महंगाई आसमान से बातें कर रही है, लोग भूखे मर रहे हैं. हम इसके लिए काम करेंगे, सबसे पहले इसका इंतजाम होगा.

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इससे पहले मेंगलोर की मलाली मस्जिद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने शनिवार को कहा कि कोई भी मस्जिद मंदिर नहीं बन सकती. मुसलमान इतना मुर्दा नहीं है, जो मस्जिदों को तुड़वाकर मंदिर बनवा दे.

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस सर्वे के नाम पर मुसलमानों को उलझा देती है. इसी दौरान कोई बात निकलती है तो भाजपा और आरएसएस के लिए मसाला बन जाता है. सर्वे कराने का खेल चल रहा है. भाजपा और आरएसएस को हर मस्जिद में मंदिर नजर आ रहा है. इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

मेंगलोर की मलाला मस्जिद को लेकर भाजपा और आरएसएस की ओर से दावा किया गया है कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. सर्वे कराने की मांग की है. इसी मांग को लेकर सपा सांसद ने बयान दिया.

Next Article

Exit mobile version