UP Politics: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जाएंगे गाजीपुर, करेंगे मिशन 2024 का शंखनाद
UP Politics: आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर के दौरे पर रहेंगे. गाजीपुर से ही सपा नेता लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज करेंगे. इसके अलावा स्वर्गीय कैलाश यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. बताया जा रहा है कि अखिलेश दोपहर 2 बजे लुटावन महाविद्यालय पहुंचेंगे.
UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को गाजीपुर (Ghazipur) दौरे पर रहेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश मिशन 2024 का यहीं से शंखनाद करेंगे. सपा नेता अखिलेश यहां जनसभा और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसके अलावा आज सपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कैलाश यादव की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.
अखिलेश यादव का कार्यक्रम
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) काशी दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज वह सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगें. यहां से बलिया के लिए रवाना होंगे. इसके बाद शाम 3 बजकर 20 पर बाबतपुर आएंगे. अखिलेश यादव वाराणसी में रात को रुकेंगे और 10 फरवरी को 11:00 बजे एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
पूर्व मंत्री कैलाश यादव की मूर्ति का करेंगे अनावरण
सपा नेता अखिलेश यादव आज यानी 9 फरवरी को गाजीपुर जाएंगे. इस दौरान वह शहर के आदर्श बाजार स्थित लुटावन महाविद्यालय में पूर्व मंत्री स्वर्गीय कैलाश यादव (Kailash Yadav) की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.
Also Read: यूपी विधानसभा में भी बढ़ेंगी चाचा-भतीजे की नजदीकियां, अखिलेश यादव संग आगे की सीट पर बैठेंगे शिवपाल…
अखिलेश यादव मिशन 2024 का करेंगे आगाज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12 बजे आदर्श बाजार स्थित लुटावन महाविद्यालय के पास उतरेंगे. कॉलेज परिसर में सपा के वरिष्ठ स्वर्गीय नेता कैलाश यादव की मूर्ति का अनावरण करेंगे. वह करीब 2 घंटे गाजीपुर जनपद में रहेंगे. इस दौरान अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. और इस सभा को लोकसभा चुनाव 2024 से देखा जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश चुनाव अभियान का यही से आगाज करेंगे. फिलहाल आपको बता दें 20 जनवरी को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी गाजीपुर से ही मिशन 2024 का बिगुल फूंका था. अब ऐसा माना जा रहा है कि अखिलेश यादव चुनावी अभियान का यही से आगाज करेंगे.