20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP polytechnic exam date: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 27 से 30 जून के बीच, परीक्षा की नई तिथि घोषित

विभिन्न डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये वर्ष-2022 की परीक्षाएं 27 से 30 जून 2022 के बीच होगी. परीक्षा के प्रवेश-पत्र/हाल टिकट 20 जून 2022 से डाउनलोड किये जा सकेंगे. परिषद पहली बार परीक्षा तिथि बदलने का विकल्प दे रहा है

Lucknow: पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अब 27 से 30 जून के बीच होंगी. पहले यह परीक्षाएं 06 से 10 जून के बीच होनी थी. संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र/हाल टिकट 20 जून 2022 से डाउनलोड किये जा सकेंगे.

पॉलिटेक्निक में विभिन्न डिप्लोमा/पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये होने वाली परीक्षाओं की नई तिथि की घोषणा हो गयी है. यह परीक्षाएं शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिये कम्प्यूटर आधारित होनी थी. पहले परीक्षाओं की तिथि में 06 जून से 10 जून 2022 के बीच निर्धारित थीं. लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रवेश परीक्षा की तिथियां आगे बढ़ाते हुए 27 से 30 जून के बीच होंगी.

सचिव राम रतन ने बताया कि परीक्षा तिथि, समय व स्थान की विस्तृत सूचना के साथ-साथ आवश्यक परीक्षा निर्देश प्रवेश-पत्र पर अंकित होंगे. अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए मॉक टेस्ट के लिये लिंक भी पोर्टल एवं प्रवेश-पत्र पर अंकित होगा. अभ्यर्थी परीक्षा से पहले अभ्यास कर सकेंगे. वर्ष-2022 की कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षाओं से संबंधित निर्देश एवं अन्य नवीनतम जानकारी वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध करायी जायेगी.

प्रवेश प्रभारी सचिव ने बताया कि इस वर्ष से अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुये परिषद की प्रवेश परीक्षा के समय अन्य परीक्षायें होने की दशा में पहली बार परिषद परीक्षा तिथि बदलने का विकल्प उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे किसी अभ्यर्थी को प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग लेने अथवा अन्य परीक्षा छोड़ने की कठिनाई न उठानी पड़े.

परीक्षा अवधि में यदि किसी अभ्यर्थी की कोई अन्य परीक्षा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक)-2022 के समान दिवस को ही निर्धारित है तो ऐसी दशा में अभ्यर्थी परीक्षा तिथि परिवर्तन के लिये upjee2022exam@gmail.com पर उक्त परीक्षा का प्रवेश-पत्र अटैच कर ईमेल प्रेषित कर परीक्षा तिथि परिवर्तन का अनुरोध कर सकेंगे. परिषद अभ्यर्थी के आवेदन पर विचार कर परीक्षा तिथि परिवर्तित कर दी जायेगी एवं परीक्षा तिथि परिवर्तन की सूचना प्रेषक को उसी मेल आईडी पर प्राप्त करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें