UP Polytechnic: पॉलीटेक्निक से छात्रों का मोहभंग? अब भी 1.60 लाख सीटें खाली, बस दो दिन का बचा है अवसर
अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट के जरिए 9 व 10 अक्टूबर को संस्था व कॉलेज का चयन कर सकते हैं. इस बार उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है जो प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. प्रदेश भर के पॉलीटेक्रिक कालेजों में 2,28,527 सीटों के सापेक्ष अब तक हुई काउंसलिंग से 38261 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है.
UP Polytechnic Counselling: प्रदेश भर में स्थापित पॉलीटेक्रिक संस्थानों से छात्रों का मोह भंग हो चुका है. संभवत: इसी का नतीजा है कि वर्तमान में 1.60 लाख सीटें खाली हैं. ऐसे में रिक्त सीटों को भरने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने एक बार फिर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
80 हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके
अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट के जरिए 9 व 10 अक्टूबर को संस्था व कॉलेज का चयन कर सकते हैं. इस बार उन अभ्यर्थियों को भी मौका दिया गया है जो प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे. प्रदेश भर के पॉलीटेक्रिक कालेजों में 2,28,527 सीटों के सापेक्ष अब तक हुई काउंसलिंग से 38261 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया है जबकि 80 हजार अभ्यर्थी काउंसलिंग करा चुके हैं.
शुल्क नहीं देना होगा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रभारी सचिव राम रतन ने मीडिया से कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं. प्रत्येक पाठ्यक्रम ग्रुप का पंजीकरण शुल्क 250 रुपये है. काउंसलिंग में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. आठ अक्तूबर तक पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थी 9 व 10 अक्टूबर को संस्था एवं पाठ्यक्रम का चयन कर सकते हैं. 11 अक्तूबर को सीट आवंटन होने पर 12 से 14 अक्तूबर तक अभिलेख सत्यापन एवं प्रवेश शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा. इस चरण में सीट आवंटित न होने की दशा में काउंसलिंग के अगले चरण में मौका मिलेगा. इसका शुल्क नहीं देना होगा.
Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में 12 तक भारी बारिश के आसार, इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज और यलो अलर्ट…