17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेगासस मामले में प्रदर्शन कर रहे यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय लल्लू गिरफ्तार, पुलिस से झड़प के बाद की गई कार्रवाई

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन चौक से राजभवन तक मार्च था.'

लखनऊ : पेगासस जासूसी मामले के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीपीसीसी) के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही, इस प्रदर्शन के दौरान पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी पुलिस के साथ हुई झड़प के बाद यह कार्रवाई की गई. पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को ज्ञापन देने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई.

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का परिवर्तन चौक से राजभवन तक मार्च था. घबराई सरकार ने मेरे लखनऊ स्थित आवास को पुलिस छावनी में तब्दील कर मुझे नजरबंद किया, अब रोक रहे हैं. फांसीवादी सरकार मत भूले हम गांधी पथपूजक रुकेंगे नहीं. दम है तेरे दमन में कितना, देख लिया है, देखेंगे.’

https://twitter.com/AjayLalluINC/status/1418103489280942083

इससे पहले उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कांग्रेस के नेता अजय कुमार लल्लू को उनके घर में हिरासत में रखा. फिर भी, लल्लू किसी तरह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मार्च में परिवर्तन चौक से शामिल हो गए. कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने पेगासस जासूसी मामले की न्यायिक जांच की मांग की. रास्ते में पुलिस ने लल्लू सहित कांग्रेस नेताओं को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान पुलिस से उनकी झड़प हुई. बाद में पुलिस नेताओं को गिरफ्तार कर इको पार्क ले गई.

इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोगों की निजता का सम्मान नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को दबाने के खिलाफ कांग्रेस अपना संघर्ष नहीं छोड़ेगी.

उधर, यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा, पेगासस जासूसी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आंदोलन से घबराई हुई सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू, पूर्व विधायक राम सागर राव, सतीश गौतम, अमरेश चंद्र पांडेय, गजराज सिंह, पूर्व सांसद राकेश साचान, सेवा दल के पूर्व प्रभारी कमल तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को तानाशाही सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.


Also Read: Pegasus Spyware: इजरायल में पेगासस जासूसी विवाद पर जांच शुरू,कंपनी बोली आरोप साबित हुए तो बंद करेंगे

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें