14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: पीएम मोदी से मिले यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भेंट की कैदियों की बनाई हुई वस्तुएं

UP News: यूपी के जेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम को जेल में बंदियों द्वारा तैयार किए गए वस्तुओं को भेंट किया. जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानपुर कारागार में कैदियों द्वारा तैयार किए गए मूर्तियों को भी भेंट किया.

UP News: उत्तर प्रदेश के जेल मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में सोमवार को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम को जेल में बंदियों द्वारा तैयार किए गए वस्तुओं को भेंट किया. पीएम ने बंदियों द्वारा तैयार किए गए भगवान के पोशाक और वस्तुओं की तारीफ की. जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानपुर कारागार में कैदियों द्वारा तैयार किए गए मूर्तियों को भी भेंट किया.

दिल्ली में यूपी के कारागार एवं होमगार्ड (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पीएम से मुलाकात की. पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी प्रदेश के मंत्री ने विभागीय कार्यों को प्रस्तुत करते हुए पीएम से भेंट की. वहीं सोमवार की देर शाम को कानपुर जिला कारागार अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र भी जारी किया गया.

Undefined
Up news: पीएम मोदी से मिले यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भेंट की कैदियों की बनाई हुई वस्तुएं 5
जेल में बने लड्डू गोपाल के पोशाक किए भेंट
Undefined
Up news: पीएम मोदी से मिले यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भेंट की कैदियों की बनाई हुई वस्तुएं 6

जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पीएम मोदी को जेल व होमगार्ड विभाग की समीक्षात्मक प्रेजेंटेशन एक बुकलेट के माध्यम से दिखाई. इसके साथ ही जेल मंत्री ने पीएम को मथुरा जिला कारागार में बने ठाकुर जी(लड्डू गोपाल) की पोशाक, जैन मुनियों के अंगवस्त्र, पटुका, शॉल व साड़ी, कानपुर जेल में बनी मूर्तियां, अलीगढ़ जेल में बने लकड़ी के गदा व शिवलिंग, मेरठ जिला कारागार में बना फुटबाल और गाजियाबाद जेल के बंदियों द्वारा बनाए गई मोदी व गणेश जी की पेंटिंग, मोमबत्ती और दीया भेंट किया. इसके साथ ही मंत्री ने बुकलेट के माध्यम से पीएम को रक्षाबंधन, करवाचौथ, दीपावली, भाईदूज जैसे त्योहारों को मनाए जाने के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री ने जेल विभाग के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए अपने सुझाव भी दिए हैं.

जेल मंत्री धर्मवीर ने पीएम से की मुलाकात
Undefined
Up news: पीएम मोदी से मिले यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भेंट की कैदियों की बनाई हुई वस्तुएं 7

जेल मंत्री धर्मवीर ने पीएम से मुलाकात के दौरान बताया था कि अब जेल में कैदियों के खान-पान में भी काफी सुधार किया गया है. बंदियों को सुबह और शाम को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में इतना सुधार हुआ है कि फतेहगढ़ जेल में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 5 स्टार रेटिंग दी है. उन्होंने पीएम को बताया कि हाल ही में होमगार्ड विभाग ने धूमधाम से अपना हीरक जयंती समारोह मनाया. यही नहीं 34 हजार होमगार्ड जवानों को अब उनके अपने विभाग से ही वेतन दिया जा रहा है. सरकार ने पहली बार होमगार्ड विभाग के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की है.

Undefined
Up news: पीएम मोदी से मिले यूपी के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति, भेंट की कैदियों की बनाई हुई वस्तुएं 8

सराहनीय सेवाओं के लिए कानपुर जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा. डॉ. बीडी पांडेय ने अपनी सेवा काल के दौरान बंदियों की शिक्षा, अनुशासन, रोजगार सिखाने का काम किया है.

Also Read: Kanpur News: कानपुर में आज रहेगा रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले चेक करें लिस्ट

ज्ञात हो कि वाराणसी जेल में हुई हिंसा के बाद डॉ. बीडी पांडेय की तैनाती वाराणसी जेल में शासन ने की थी. अपनी कार्यकुशलता से उन्होंने हिंसा को काबू कर लिया था. कोरोना काल में मेरठ जेल में तैनाती के दौरान उन्होंने लाखों की संख्या में मास्क बनवाए थे. जिसे विभाग में नि:शुल्क बांटे गए थे. कारागार उप महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय द्वारा एक पत्र जारी किया गया था. पत्र में बताया गया कि उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सराहनीय पदक प्रदान किया गया है. 2023 के गणतंत्र दिवस पर इस मेडल व स्क्रॉल से उन्हें अलंकृत किया जाएगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें