18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rampur By Election Result Live: रामपुर में पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की शानदार जीत

Rampur By Election Result Live: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना शुरू हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच सुबह से वोटों की गिनती हो रही है. उपचुनाव की मतगणना निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है.

लाइव अपडेट

रामपुर से आकाश सक्सेना की शानदार जीत

Rampur By Election Result: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती लगभग खत्म हो चुकी है. सपा नेता आजम खान के गढ़ में बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने सदर सीट से शानदार जीत दर्ज की है. आकाश सक्सेना को 80964 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 47262 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना ने 33,702 वोट से जीत दर्ज की है.

आकाश सक्सेना 8571 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती का सिलसिला लगातार जारी है. बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को अब तक 42278 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33707 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना 8571 वोट से आगे चल रहे हैं.

आकाश सक्सेना 3161 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच अब तक आगे चल रहे सपा प्रत्याशी आसिम रजा की बढ़त अब खत्म हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी को अब तक 35091 वोट मिले हैं, जबकि सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 31930 वोट मिले हैं. आकाश सक्सेना 3161 वोट से आगे चल रहे हैं. रामपुर उपचुनाव में 16 राउंड के बाद अब 17 राउंड की वोटिंग शुरू हो चुकी है.

रामपुर में 3161 वोट से आगे आकाश सक्सेना

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती का सिलसिला लगातार जारी है. इस बीच अब तक आगे चल रहे सपा प्रत्याशी आसिम रजा को बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने 3161 वोट से पीछे छोड़ दिया है.

आसिम रजा 5253 वोटों से आगे चल रहे हैं

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 15वें राउंड का अपडेट सामने आ चुका है. रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 23847 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 18594 वोट मिले हैं. आसिम रजा 5253 वोटों से आगे चल रहे हैं

Rampur By Election Result Live: रामपुर में पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की शानदार जीत
Rampur by election result live: रामपुर में पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की शानदार जीत 1

आसिम रजा की बढ़त पर सपा ने किया ट्वीट

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा यहां लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच सपा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर योगी सरकार पर तंज कसा है. सपा ने ट्वीट कर लिखा, 'रामपुर में प्रशासन और पुलिस के अत्याचार के बावजूद समाजवादी पार्टी आगे हैं.'

रामपुर में पीछे छूटी बीजेपी, आसिम रजा 4737 वोटों से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 11वें राउंड का अपडेट सामने आ गया है. रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 19213 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 14476 वोट मिले हैं. आसिम रजा 4737 वोटों से आगे चल रहे हैं

Rampur By Election Result Live: रामपुर में पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की शानदार जीत
Rampur by election result live: रामपुर में पहली बार खिला कमल, आकाश सक्सेना ने दर्ज की शानदार जीत 2

Rampur By Election Result: आसिम राजा 4244 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10वें राउंड का अपडेट सामने आ गया है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 15909 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 11665 वोट मिले हैं. आसिम रजा 4244 वोटों से आगे चल रहे हैं

Rampur By Election Result: आसिम रजा 5206 वोटों से आगे

रामपुर में समाजवादी पार्टी की बढ़त लगातार कायम है. यहां 9वें राउंड तक का अपडेट आ चुका है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा 5206 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को अब तक 14402 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि बीजपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 9196 वोट प्राप्त हुए हैं.

Rampur By Election Result: आसिम राजा आगे

रामपुर में समाजवादी पार्टी की बढ़त लगातार कायम है. यहां आठवें राउंड तक का अपडेट आ चुका है. सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 13080 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना को 6903 वोट मिले हैं.

Rampur By Election Result: रामपुर में सपा 3848 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए हो रही काउंटिंग में तीसरे राउंड तक का अपडेट आ गया है. सपा प्रत्याशी आसिम राजा बीजेपी उम्मीदवार अकाश सक्सेना से 3848 वोट से आगे चल रहे हैं.

Rampur By Election Result:  रामपुर में सपा 1300 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव का शुरुआती रुझान आ चुका है. यहां सपा के सामने भाजपा लगातार पिछड़ती जा रही है. ताजा रुझान के अनुसार, सपा प्रत्याशी आसिम रजा, बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना करीब 1300 वोट से आगे चल रहे हैं.

Rampur By Election Result: आसिम रजा 129 वोट से आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव का शुरुआती रुझान आ चुका है. यहां से भाजपा को 1148 तो समाजवादी पार्टी को 1277 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी आसिम रजा करीब 129 वोट से आगे चल रहे हैं.

Rampur By Election: समाजवादी पार्टी के आसिम रजा आगे

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतगणना हो रही है. इस बीच खबर मिली है कि, समाजवादी पार्टी के आसिम रजा ने बीजेपी के आकाश सक्सेना को पीछे कर दिया है.

Rampur By Election: रामपुर उपचुनाव का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

रामपुर विधानसभा उपचुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुलेमान मोहम्मद खान ने याचिका दायर करते हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. दूसरी ओर पुलिस ने बुधवार शाम अब्दुल्ला समेत सपाइयों के खिलाफ तीन रिपोर्ट दर कर लीं. कोर्ट इस मामले में आज यानी मतगणना के दिन सुनवाई करेगा. सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने चुनाव आयोग से मतगणना पर रोक लगाने की मांग की है.

Rampur By Election: रामपुर में कड़ी निगरानी के बीच काउंटिंग शुरू

मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पुलिस-प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए प्रशासन ने मुकम्मल व्यवस्था की है. इसके लिए प्रशासन ने गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

Rampur By Election: रामपुर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज, 8 दिसंबर को सुबह आठ बजे से मगतणना शुरू हो चुकी है. इस बीच एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव, और रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना होगी. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम को अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में रखा गया है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए उचित जांच की जाएगी.

Rampur By Election: रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. चुनाव परिणाम का रुझान दोपहर 1 बजे तक सामने आ जाएंगे और परिणाम देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. रामपुर में भाजपा और सपा ने के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है.

Rampur By Election: रामपुर में सबसे कम 33.94 फीसदी मतदान सम्पन्न

रामपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में कुल 33.94 फीसदी मतदान हुआ. सोमवार को मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में रामपुर में सबसे कम मतदान हुआ. रामपुर में सुस्त गति से मतदान का सिलसिला देर शाम तक चला. इसी वजह से रामपुर मतदान में सबसे पिछड़ा रहा. रामपुर में भाजपा के आकाश सक्सेना और सपा के असीम रजा सहित कुल 10 उम्मीदवार के बीच मुकाबला हुआ है.

वोटों की गिनती तक पल-पल की वीडियो रिकॉर्डिंग

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि उपचुनाव की मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गये हैं. उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती होने तक पल-पल की वीडियो रिकॉर्डिंग होगी.

किसी को भी मोबाइल ले जाने की नहीं इजाजत

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, स्ट्रांगरूम खुलने के बाद मतगणना के लिए ईवीएम विधानसभा वार सुरक्षा घेरे में गणना पंडाल में पहुंचेंगी. मतगणना स्थल पर किसी भी प्रत्याशी, गणना अभिकर्ता, गणनाकर्मी को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा बिना पास धारक व्यक्ति को गणना स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यदि किसी गणना अभिकर्ता को कोई समस्या होती है तो वह आरओ टेबिल पर उपलब्ध गणना अभिकर्ता के माध्यम से आरओ को बता सकता है, जहां तत्काल समस्या का समाधान होगा.

पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की तैनाती

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु एक-एक मतगणना प्रेक्षक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में तैनात किये गये है. मतगणना को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु राज्य पुलिस बल के साथ सीएपीएफ की भी पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गयी है. मतदान की समाप्ति के पश्चात पोल्ड ईवीएम सीएपीएफ की सुरक्षा में रखी गयी है. संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराये जाने के भी निर्देश दिये गये है. देर शाम तक परिणाम आ जाने की संभावना है. मतगणना परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर उपलब्ध रहेगा.

मैनपुरी, रामपुर और खतौली में कहां-कहां हो रही मतगणना

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जानकारी दी गई कि, उक्त उपनिर्वाचन हेतु मतगणना 04 स्थानों पर हो रही है. खतौली एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना क्रमशः मुजफ्फरनगर एवं रामपुर जनपद तथा मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में समाविष्ट मैनपुरी जनपद की 4 विधानसभाओं की मतगणना मैनपुरी में और जनपद इटावा की जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना इटावा में हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें