Dairy Farming In UP: दूध उत्पादन में देश में पहले स्थान पर यूपी, डेयरी कारोबार बढ़ने से कई लोगों को मिला रोजगार, देखें क्या कहते है आंकड़ें

Uttar Pradesh Milk Production, Dairy Farming, Dairy Jobs: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से यूपी में दूध का कारोबार तेजी से बढ़ रही है. दूध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. कई बड़ी कंपनियां अब यूपी में अपनी डेयरी स्थापित करने में रूचि ले रही है. आपको बता दें कि पिछले चार साल में 172 करोड़ का निवेश कर अमूल सहित छह निवेशकों ने अपने डेयरी प्लांट स्थापित कर लिया हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 7:04 AM
an image
  • गांव-गांव में दूध गाय-भैंस पालकर दूध बेचने वाले ग्रामीणों की संख्या बढ़ी

  • दूध का कारोबार से यूपी में कई लोगों को मिल रहा रोजगार

  • निवेशक यूपी में बैठा रहे डेयरी यूनिट

Uttar Pradesh Milk Production, Dairy Farming, Dairy Jobs: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से यूपी में दूध का कारोबार तेजी से बढ़ रही है. दूध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर पहुंच गया है. कई बड़ी कंपनियां अब यूपी में अपनी डेयरी स्थापित करने में रूचि ले रही है. आपको बता दें कि पिछले चार साल में 172 करोड़ का निवेश कर अमूल सहित छह निवेशकों ने अपने डेयरी प्लांट स्थापित कर लिया हैं.

साथ ही साथ सात डेयरी प्लांट और लगाए जाने की प्रक्रिया जारी है. इसके अलावा 15 निवेशकों ने अपनी यूनिट लगाने के लिए प्रस्ताव दिया. दूध उत्पादन के क्षेत्र में बड़े निवेशकों द्वारा लगाए जा रहे उद्यमों के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजागर मिला हैं. अब गांव -गांव में गाय तथा भैस पालकर दूध का कारोबार करने वाले ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं. कुल मिलाकर अब यह दावा किया जा सकता है कि यूपी में दूध का कारोबार ग्रामीणों को रोजगार मुहैया करा रहा है.

सरकार के आंकड़े बताते हैं कि देश में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा दूध उत्पादक राज्य है. यूपी का भारत में कुल दूध उत्पादन में 17% से ज्यादा हिस्सा है. प्रदेश सरकार के प्रयासों से दुग्ध उत्पादन में यूपी पूरे देश में अव्वल है. वर्ष 2016-17 में यूपी में 277.697 लाख मीट्रिकटन दूध का उत्पादन हुआ था, जो 2020-21 में बढ़कर 318.630 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच गया है. दूध उत्पादन में हुआ यह इजाफा सरकार की नीतियों का नतीजा बताया जा रहा. अधिकारियों के अनुसार राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने ग्रीनफील्ड डेयरियों की स्थापना करने की शुरुआत की.

यह ग्रीन फील्ड डेयरियां कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बरेली, कन्नौज, गोरखपुर, फिरोजाबाद, अयोध्या और मुरादाबाद में स्थापित की जा रही हैं. इस योजना को सहयोग देने के लिए झांसी, नोएडा, अलीगढ़ और प्रयागराज की चार पुरानी डेयरियों के उच्चीकरण का कार्य भी कराया जा रहा है. सरकार के ऐसे प्रयासों के बीच ही देश के बड़े निवेशकों ने राज्य में अपनी डेयरी यूनिट लगाने की पहल की. देखते ही देखते गाजीपुर में पूर्वांचल अग्रिको, बिजनौर में श्रेष्ठा फ़ूड, मेरठ में देसी डेयरी, गोंडा में न्यू अमित फ़ूड, बुलंदशहर में क्रीमी फ़ूड और लखनऊ में सीपी मिल्क फ़ूड की डेयरी यूनिट लग गई है और अन्य लोगों की डेयरी यूनिट लग रही हैं.

वहीं दूसरी तरफ राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार गोवंश संरक्षण केंद्र एवं गोवंश वन्य बिहार का निर्माण करा रही है. इनमें से 118 केंद्र का निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है. इसके अलावा मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत 66 हजार से अधिक गोवंश, इच्छुक पशु पालकों की सुपुर्दगी में दिए गए हैं. गोवंश पालन और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने गोकुल पुरस्कार और देशी गोवंश की गाय से सर्वाधिक दूध उत्पादक को नंदबाबा पुरस्कार देने शुरू किया है. गांवों में ग्रामीण दूध कारोबार से जुड़े इसके लिए सरकार प्रदेश में पंजीकृत 12 लाख से अधिक दूध किसानों का क्रेडिट कार्ड दे रही है.

सरकार की इस योजना को ग्रामीण हाथो-हाथ ले रहें हैं. क्योंकि यूपी के 75 जिलों में करीब 21,537 दूध समितियां हैं, इसमें लगभग 1279,560 पंजीकृत दूध उत्पादक जुड़े हुए हैं. यह सभी लोग किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेने में रुचि ले रहे हैं. किसानों को दूध कारोबार के प्रति प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रदेश सरकार पशुओं की नस्ल सुधार के लिए पशुओं का टीकाकरण करा रही है. सरकार के इन प्रयासों के चलते राज्य में दुधारू पशुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते हर वर्ष सूबे में दूध उत्पादन बढ़ाता जा रहा है और ग्रामीण इलाकों में अब दूध के कारोबार से लोगों को रोजगार मिल रहा है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Exit mobile version