Rojgar Mela 2022: UP में आज 27 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगी जॉब, लखनऊ में बड़े स्तर पर लगेगा रोजगार मेला
Rojgar Mela 2022: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत मिलने जा रहे हैं. आज यानी 30 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवार करेंगे.
UP Rojgar Mela 2022: प्रदेश में एक बार रोजगार की बहार आ चुकी है. हालांकि ये अलग बात है कि रोजगार मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत मिलने जा रहे हैं. आज यानी 30 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. मेले का उद्घाटन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवार करेंगे.
रोजगार मेले में 124 कम्पनियां कुल 27133 पदों पर योग्य और इच्छुक युवाओं का चयन करेंगी. मेले के संबंध में प्रधानाचार्य आरएन त्रिपाठी ने बताया कि आने वाली 118 प्रतिष्ठित कम्पनियों में न्यूनतम 10 हजार से 25 हजार रुपये तक के वेतन पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने बताया कि रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में प्रतिभाग कर सकते हैं. रोजगार मेले में आने वाले वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो प्रति बायोडाटा और उसके साथ शैक्षिक योग्यता/तकनीकी योग्यता की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न कर सम्बन्धित कम्पनी में प्रतिभाग कर सकते है.
ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि जो अभ्यर्थी मात्र हाईस्कूल पास हैं वे भी रोजगार मेला में शामिल होकर रोजगार पा सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी मात्र इण्टमीडिएट पास हैं वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है. साथ ही जो अभ्यर्थी आईटीआई राजकीय अथवा निजी आईटीआई से पास हैं वे भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है.
उन्होंने आगे बताया कि, डिप्लोमा पास अभ्यर्थी भी रोजगार मेला में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते है. इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. वे भी रोजगार मेला में सम्मिलित होकर रोजगार पा सकते हैं.