21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Result 2022: यूपी संस्‍कृत शिक्षा परिषद की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओंं का रिजल्‍ट घोषि‍त…

यूपी में कुल 1240 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं. 289 परीक्षा केंद्रों में इन परीक्षाओं को निर्धार‍ित किया गया था. इन परीक्षाओं में कुल रज‍िस्‍टर्ड छात्रों की संख्‍या 93484 थी. इसके सापेक्ष 70409 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे.

Sanskrit Siksha Parishad Result 2022: उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की आयोजित की गई वर्ष 2022 की प्रथमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाओं का पर‍िणाम जारी कर दिया गया. यह परीक्षाएं 26 मार्च से 21 अप्रैल तक कराई गई थीं. यूपी में कुल 1240 संस्कृत माध्यमिक विद्यालय संचालित हैं. 289 परीक्षा केंद्रों में इन परीक्षाओं को निर्धार‍ित किया गया था. इन परीक्षाओं में कुल रज‍िस्‍टर्ड छात्रों की संख्‍या 93484 थी. इसके सापेक्ष 70409 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. सम्मिलित परीक्षार्थियों में 52322 छात्र और 18087 छात्राएं हैं. इसके तहत प्रथमा (कक्षा-8) में 96.08%, पूर्व मध्यमा (कक्षा-9) में 68.94%, पूर्व मध्यमा (कक्षा-10 ) में 77.05%, उत्तर मध्यमा (कक्षा-11) में 67.03% तथा उत्तर मध्यमा (कक्षा-12 ) में 79.45% स्‍टूडेंट्स पास हो गए हैं. परीक्षार्थी अपने पर‍िणाम विस्‍तार से www.upmssp.com पर देख सकते हैं.

Undefined
Result 2022: यूपी संस्‍कृत शिक्षा परिषद की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओंं का रिजल्‍ट घोषि‍त... 3

पास होने वाले परीक्षार्थियों का श्रेणीवार विवरण बताते हुए यूपी माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की अध्यक्ष सरिता तिवारी ने बताया…

  • प्रथमा (कक्षा-8) में रज‍िस्‍टर्ड परीक्षार्थियों की संख्या 4086, सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 2709 है. इसमें प्रथम श्रेणी में 513 बालक तथा 308 बालिका आई हैं. द्वितीय श्रेणी में 1150 बालक तथा 274 बालिका आई है. तृतीय श्रेणी में 309 बालक तथा 49 बालिका आई है.

  • पूर्व मध्यमा प्रथम (कक्षा-9) में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 26066 है. सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 19256 है. इसमें उत्तीर्ण होने वालों में 9540 बालक तथा 3736 बालिका है.

  • पूर्व मध्यमा द्वितीय (कक्षा-10) में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 21477, सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 16084 है. इसमें प्रथम श्रेणी में 9335 बालक तथा 3010 बालिका आई है. द्वितीय श्रेणी में 41 बालक तथा 08 बालिका आई है.

Undefined
Result 2022: यूपी संस्‍कृत शिक्षा परिषद की प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाओंं का रिजल्‍ट घोषि‍त... 4
  • उत्तर मध्यमा प्रथम (कक्षा-11) में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 24286, सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 17892 है. इसमें उत्तीर्ण होने वालों में 8755 बालक तथा 3238 बालिका है.

  • उत्तर मध्यमा द्वितीय (कक्षा-12) में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 17569, सम्मिलित परीक्षार्थियों की संख्या 14460 है. इसमें प्रथम श्रेणी में 6269 बालक तथा 2347 बालिका आई है. द्वितीय श्रेणी में 2352 बालक तथा 516 बालिका आई है. तृतीय श्रेणी में 9 बालक तथा 3 बालिका आई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें