Loading election data...

UP Sarkari Naukri : प्रोफेसर, असिस्‍टेंट प्रोफेसर के स्‍थाई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, यहां करें अप्लाई

लखनऊ यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है. उम्मीदवार lkouniv.ac.in वेबसाइट पर जाकर 30 सितंबर तक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2021 1:40 PM

Sarkari Naukri 2021 : अगर आप भी प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. लखनऊ यूनिवर्सिटी में असिस्‍टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर बंपर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी के अनुसार यह भर्ती UGC 2018 के नियमन और हाल ही में जारी नए आदेश के अनुसार होगी. लखनऊ विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. ऐसे में उम्मीदवार lkouniv.ac.in पर जाकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते हैं. विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए 89, एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 70 और प्रोफेसर पद के लिए 42 पदों पर भर्ती निकाली है.

इस पद में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और OBC के लिए 1500 रुपये और SC/ST कैटेगरी के लिए 1200 रुपये रखी गई है. गौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर 2020 को विश्वविद्यालय ने 180 स्थायी पदों पर विज्ञापन जारी कर शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन राजभवन की ओर से मई 2021 के जारी आदेश के अनुसार भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दिया. विश्‍वविद्यालय ने इस विज्ञापन को रद्द कर दिया था. ऐसे में अब दोबारा विज्ञापन जारी कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Also Read: Sarkari Jobs : ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा के लिए निकाली वैकेंसी, 20 सितंबर तक करें ऑफलाइन आवेदन

बता दें कि आवेदन 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 08 अक्टूबर तक जारी रहेगी. वहीं हार्ड कॉपी जमा करने की लास्‍ट डेट 13 अक्टूबर है. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, लिखित परीक्षा 11 या 12 नवंबर 2021 को आयोजित की जा सकती है.

Also Read: Sarkari Naukri Jharkhand : जल्द शुरू हो सकती है इन विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया, 1 लाख लोगों को मिलेगी जॉब

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version