8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP School Closed: मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया रेड अलर्ट, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके बाद यूपी में कक्षा 8वीं तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी है.

UP School Closed: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर का प्रकोप जारी है. आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड और बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने जाड़े को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इन सभी जिलों में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कड़ाके की ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है. जिसके बाद यूपी में कक्षा 8वीं तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी है.

यूपी के 60 जिलों में रेड अलर्ट जारी

बढ़ते ठंड को देखते हुए यूपी के 60 जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. इनमें से पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिले शामिल हैं. जबकि पूर्वांचल के भी ज्यादातर जिले भी इसमें शामिल हैं. यहां IMD ने दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

Undefined
Up school closed: मौसम विभाग ने यूपी में जारी किया रेड अलर्ट, कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद 3
कब खुलेंगे कक्षा 9वीं और 12वीं के स्कूल

वहीं बढ़ते ठंड को देखते हुए सभी बोर्ड के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल खुलने के समय में बदलवा किया गया है. अब नौ से बारहवीं तक के स्कूल और कॉलेज सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही हो खुलेंगे.

Also Read: UPMSP Board Exam Date Sheet 2023: कब जारी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट? जानें लेटेस्ट अपडेट…

प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने आठवीं तक के सभी बोर्डों के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी है. वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच ही किया जाएगा. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जहां जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया है, वहां उस हिसाब से 9वीं से 12वीं कक्षा तक अवकाश रहेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel