लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने 1993 के मुंबई बम धमाकों का दोषी अबू सलेम और गैंगस्टर खान मुबारक का करीबी गजेन्द्र सिंह को बुधवार की रात गिरफ्तार किया है.
गजेंद्र सिंह पर जबरन वसूली करने के साथ कई गंभीर आरोप है. गजेंद्र सिंह के संबंध में कहा जाता है कि वो अबु सलेम के पैसे को यूपी में निवेश करता है. बताया जाता है कि बुधवार की रात राजकुमार मिश्रा की अगुवाई में यूपी एसटीफ की ग्रेटर नोएडा यूनिट ने गजेंद्र सिंह को सेक्टर 20 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ का कहना है कि पूछताछ के बाद गजेंद्र से कई अहम खुलासे हो सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि पुर्तगाल से प्रत्यारोपित कर लाये गये अबू सलेम को पटियाला कोर्ट ने 5 करोड़ की फिरौती मामले में सात साल की सजा सुनायी है. 2014 में गजेंद्र सिंह पर भी आरोप है कि वो दिल्ली के एक बिज़नेसमैन से प्रॉपर्टी के नाम पर एक करोड़ अस्सी लाख हड़प लिया था. जब उससे पैसा मांगा गया तो वो अबू सलेम का नाम लेकर धमकाया.
इतना ही नहीं कहा जाता है कि उसने गैंगस्टर खान मुबारक को कहकर बिज़नेसमैन के ऊपर फायरिंग भी करवायी. इस काम के लिए गजेंद्र ने खान मुबारक दिये थे. पुलिस को जांच के दौरान इस लेनदेन का पता चला है.
posted by ashish jha