स्वतंत्रदेव सिंह ने विधान परिषद से नेता सदन का पद छोड़ा, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य संभालेंगे जिम्मा

प्रदेश भाजपा ने हाल ही में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाया था. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने 22 मई, 2022 से उन्हें नेता सदन के रूप में मान्यता दी थी. इससे पहले डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री के रूप में विधान परिषद में नेता सदन थे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2022 5:07 PM

Swatantra Deo Singh Resigned: यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने विधान परिषद में नेता पद से बुधवार को इस्तीफा दे दिया. पार्टी ने उन्हें जल्द ही यह जिम्मेदारी सौंपी थी. उनके इस्तीफे बाद रिक्त हुई सीट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को नए विधान परिषद के नेता के तौर जिम्मेदारी दे दी गई है.

स्वतंत्रदेव सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा?

प्रदेश भाजपा ने हाल ही में मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाया था. विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने 22 मई, 2022 से उन्हें नेता सदन के रूप में मान्यता दी थी. इससे पहले डॉ. दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री के रूप में विधान परिषद में नेता सदन थे. स्वतंत्रदेव सिंह कुर्मी समाज से आते हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने इससे पहले जुलाई में यूपी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है.

एक नजर स्वतंत्रदेव सिंह के कॅरियर पर

स्वतंत्र देव सिंह योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री हैं. उन्हें मई में विधान परिषद का नेता चुना गया था. वहीं, अब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में नेता सदन का पद सौंपा गया है. वहीं, अभी तक प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद सूना है. भाजपा ने अभी इस पद पर किसी को नहीं बैठाया है. उनका कार्यकाल 16 जुलाई को पूरा हो गया था. वे 2019 में 2019 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए थे. स्वतंत्रदेव सिंह के अध्यक्ष रहते बीजेपी ने 2022 विधानसभा चुनाव में 255 सीटें जीती थीं.

Next Article

Exit mobile version