Lucknow News: प्रदेश में इटावा जनपद के इकदिल कस्बा में गुरुवार सुबह एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर में जोरदार धमाके से दो मंजिला मकान धराशायी हो गया. हादसे में दस लोग घायल हो गए. धमाका इतना तेज था कि मकान का मलबा काफी दूर तक बिखर गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें एक की हालत गम्भीर है।
इकदिल कस्बा में गुलियांत मोहल्ला के एक मकान में गुरुवार को सिलिंडर में आग लगने के बाद जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि दो मंजिला मकान ढह गया. इसके बाद इलाके में चीखपुकार मच गई. सूचना पर तत्काल पुलिस के अधिकारी पहुंचे और दमकल की टीम बुलायी गई.
घटनास्थल घनी बस्ती के बीच और संकरी गलियां होने से दमकल को पहुंचने में दिक्कत हुई. फायर ब्रिगेड जवानों ने आग पर काबू पाया और पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें युवक समीर की हालत नाजुक बताई जा रही है
हादसे में गृहस्वामिनी 53 वर्षीय खातून बेगम पत्नी स्व. लायक हसन, उसका 25 वर्षीय पुत्र समीर, 24 वर्षीय पुत्री अरसी, पांच वर्षीय जीनत, सात वर्षीय अनम, नौ वर्षीय अमजा पुत्रीगण इख्त्यािर तथा चार राहगीर 30 वर्षीय बृजेंद्र शाक्य पुत्र राजेश दत्त, 28 वर्षीय रामू पुत्र अतर सिंह, 29 वर्षीय निर्मल चंद्र पुत्र जय नरायण, 25 वर्षीय सोनू पुत्र रामू शाक्य निवासीगण कछियांत समेत दस लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इस घटना को आतिशबाजी से भी जोड़कर देखा जा रहा था, क्योंकि मकान मालिक आतिशबाजी का काम करते थे. हालांकि उनकी मौत हो चुकी है. इकदिल नगर पंचायत अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने बताया कि घर में आतिशबाजी नहीं मिली है. गृहस्वामी पुराने आतिशबाज थे और वर्तमान में परिवार आतिशबाजी का काम करता है. हालांकि घर पर आतिशबाजी निर्माण व भंडारण नहीं किया जा रहा था.
उन्होंने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने से सिलिंडर फटने से विस्फोट में दो मंजिला मकान गिरा है. पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जांच की. इसमें विस्फोट और आग लगने की वजह सिलिंडर का फटना पाया गया.