Loading election data...

UP Vaccination Record: कोरोना वैक्‍सीनेशन में देश में नंबर वन बना यूपी, 6 करोड़ से ज्यादा लगाई गई डोज

यूपी ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड हासिल किया है. यूपी महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, वेस्‍ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्‍यों से आगे निकल 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण की डोज दी. जिसके बाद वो देश में नंबर वन पर पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2021 10:48 AM

UP Vaccination Record : कोरोना वैक्सीनेशन मामले में यूपी के आमजन और प्रशासन हमेशा से ही सतर्क है. सभी एक दूसरे को लगातार वैक्सीन लेने के लिए जागरूक कर रहे है. अब उनकी यह मेहनत रंग लाई है. जिसके बाद यूपी ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकार्ड (UP Vaccination Record) हासिल किया है. यूपी ने वैक्सीनेशन मामले में सभी को पछारते हुए पूरे देश में नंबर वन पर पहुंच गया है.

6 करोड़ डोज

महाराष्‍ट्र, दिल्‍ली, आंध्र प्रदेश, वेस्‍ट बंगाल समेत दूसरे कई राज्‍यों से आगे निकल यूपी ने 6 करोड़ से अधिक टीकाकरण की डोज दी हैं. यह आंकड़ा देश के दूसरे प्रदेशों से कहीं अधिक है. बता दें कि यूपी टीकाकरण (Vaccination in UP ) के साथ ही सर्वाधिक जांच करने वाला प्रदेश भी है. ट्रिपल टी की रणनीति और वैक्सीनेशन से यूपी में फिलहाल कोरोना संक्रमण (UP Coronavirus) की दूसरी लहर नियंत्रण में हैं. प्रदेश में वृहद टीकाकरण अभियान के तहत ‘सबका साथ, सबका विकास, सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के मूल मंत्र पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

एक दिन में 22 लाख लोगों को टीकाकरण

योगी सरकार (Yogi Government) मेगा वैक्सिनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का भी रिकॉर्ड भी बना चुकी है. एक दिन में 22 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ था, जो भी अपने आप में रिकॉर्ड है.

CM योगी ने दी बधाई

इस लक्ष्य को हासिल करने और पूरे देश में नंबर 1 आने पर सीएम योगी अदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, प्रिय प्रदेशवासियों, प्रदेश में अब तक कोविड वैक्सीन की 6 करोड़ से अधिक डोज लग चुकी हैं. यह ऐतिहासिक कार्य आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, केंद्र सरकार के सहयोग, प्रदेशवासियों की सहभागिता व हमारे स्वास्थ्यकर्मियों के भागीरथी प्रयासों का सुफल है. आप भी लगवाएं “टीका जीत का”

योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड

प्रदेश में 5 करोड़ 07 लाख से अधिक वैक्‍सीन की पहली खुराक और 94 लाख से अधिक वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. बता दें कि मेगा वैक्सीनेशन में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण कर यूपी देश के दूसरे प्रदेशों के सामने मिसाल पेश की है. योगी सरकार ने मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत एक दिन में 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसके सापेक्ष में यूपी ने 29.52 लाख लोगों का टीकाकरण किया था. जो एक दिन में किया गया अब तक का सर्वाधिक टीकाकरण था. एक दिन में अब तक सबसे अधिक वैक्‍सीन की डोज लगाकर योगी सरकार रिकार्ड बना चुकी है.

यूपी ऐसे रहा महाराष्ट्र, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से टीकाकरण में अव्वल

25 करोड़ के आबादी वाले उत्तर प्रदेश से देश के दूसरे प्रदेश टीकाकरण में कहीं पीछे हैं. वेस्ट बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में जहां कम आबादी होने के बावजूद टीकाकरण धीमी गति से चल रहा है. वहीं यूपी लगातार रिकॉर्ड बना रहा है. वेस्ट बंगाल में अब तक तीन करोड़ 47 लाख, केरल में दो करोड़ 47 लाख, महाराष्ट्र में पांच करोड़ 03 लाख, दिल्ली में एक करोड़ 17 लाख और तमिलनाडु दो करोड़ 72 लाख ही वैक्सिनेशन किया गया है.

यूपी में कोरोना के मामले हुए कम

प्रदेश में कोरोना के मामले अभी फिलहाल कम हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27 नए मामले सामने आए, तो वहीं स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 24 हो गई है. 1 मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 420 है. अब तक कुल 16,85,785 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कल 1,83,270 सैंपल्स की जांच की गई. अब तक 6,94,66,980 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version