Loading election data...

UP Vidhan Sabha Chuanv 2022 : सीएम योगी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने भी सक्रिय राजनीति में अपने कदम रख दिए हैं. उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 2:52 PM
an image

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) को चुनौती देंगे. अमिताभ ठाकुर का कहना है कि योगी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वे उनके खिलाफ जरूर उतरेंगे.

रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर का कहना है कि सीएम योगी ने अपने कार्यकाल के दौरान तमाम ऐसे कार्य किए हैं, जो जनता के हित में नहीं थे. इसलिए वह इस बार उनके खिलाफ चुनाव लडे़ंगे. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वह उनके खिलाफ मैदान में जरूर उतरेंगे. ये सिद्धांतों की लड़ाई है.

बता दें, अमिताभ ठाकुर को 23 मार्च 2021 को जबरन रिटायर कर दिया गया था. गृह मंत्रालय से जारी आदेश में कहा गया था कि वह अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं हैं. इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है. गृह मंत्रालय के इस आदेश के विरोध में अमिताभ ठाकुर ने घर के बाहर अपने नाम के पहले जबरिया रिटायर्ड आईपीएस लिखवाया था.

Also Read: UP Chunav 2022 : राम मंदिर से पहले तैयार होगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर! PM मोदी करेंगे उद्घाटन, होंगी ये सुविधाएं

अमिताभ ठाकुर इसके पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने 2017 में केंद्र से राज्य कैडर बदलने की मांग की थी, जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया. इसके बाद उन्होंने 12 जुलाई 2015 को सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था. उनके खिलाफ एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी. केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने अप्रैल 2016 तक उनका निलंबन जारी रखा.

कौन हैं अमिताभ ठाकुर

अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनका जन्म झारखंड के बोकारो में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई बोकारो के केंद्रीय विद्यालय में हुई. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की. आईपीएस बनने के बाद वह बस्ती, देवरिया, बलिया, महराजगंज, गोंडा, ललितपुर और फिरोजाबाद में पुलिस कप्तान रहे. इसके बाद उन्होंने डीआईजी और आईजी के रूप में अपनी सेवाएं दीं.

Also Read: UP : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए 13 अगस्त से आवेदन शुरू, जानें कब है लास्ट डेट

अमिताभ ठाकुर कवि और लेखक भी हैं. वे नेशनल आरटीआई फोरम के संस्थापक हैं. उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर एक जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं.

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version