UP Chunav 2022: भाजपा को हराएंगे, इंशा अल्लाह ! असदुद्दीन ओवैसी ने बढ़ाया यूपी का पारा
UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश का मुस्लमान इस बार प्रदेश जीतेगा. उन्होंने कहा कि हमने 60 साल सबको जिताया, अब हमारे जीतने की बारी.
UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे पर हैं और सूबे का राजनीतिक पारा बढ़ा रहे हैं. यूपी पहुंचे ओवैसी ने कहा कि हमारा उद्देश्य भाजपा को हराना है. हम चुनावी मैदान में उतरेंगे और जीत दर्ज करेंगे. मुझे उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान जीतेगा. उन्होंने कहा कि हमने 60 साल सबको जिताया…अब हमारे जीतने की बारी…आपको बता दें कि संतों सहित पूर्व मुस्लिम पक्षकार ने ओवैसी के दौरे पर रोक लगाने की मांग उठाई थी, लेकिन अयोध्या पहुंचकर ओवैसी ने चुनाव को लेकर अपने तल्ख तेवर दिखा दिये हैं.
पोस्टर से बढ़ा पारा : ओवैसी के अयोध्या जिले में आने का कार्यक्रम है, लेकिन इस दौरे को लेकर लगाये गये एआईएमआईएम के पोस्टरों में जिले का नाम अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखा नजर आ रहा है जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. संतों ने इस पर गंभीर आपत्ति जताई है. यहां चर्चा कर दें कि फैजाबाद का नाम सरकारी अभिलेख में अयोध्या हो गया है. संतों का कहना है कि यदि अयोध्या नाम से ओवैसी को इतनी चिढ़ है तो यहां आने की क्या जरूरत है.
ओवैसी से रहें सावधान : इधर पूर्व मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी ओवैसी के अयोध्या दौरे का विरोध करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों को ओवैसी से सावधान रहने की जरूरत है. ओवैसी को उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहिए था, उनका संबंध हैदराबाद के हैं वहीं की राजनीति करें. उत्तर प्रदेश में आकर मुसलमानों के नाम पर अपना हित मत साधे.
Also Read: ‘2007 वाली जीत एक बार फिर से दोहराएगी BSP’, प्रबुद्ध सम्मेलन में बोलीं मायावती
तीन दिन का दौरा : उत्तर प्रदेश में आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी अध्योध्या से प्रदेश दौरे की शुरूआत कर रहे हैं. अखिल भारतीय मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पिछले दिनों बताया था कि ओवैसी सात सितंबर को अध्योध्या जिले के रुदौली में स्थित सूफी संत शेख आलम मखदूम जदा की 18 वीं शताब्दी में बनी दरगाह पर जायेंगे और वहां एक जनसभा करेंगे.
Our objective is to defeat the Bharatiya Janata Party in Uttar Pradesh: AIMIM's Asaduddin Owaisi in Lucknow pic.twitter.com/yMKEgn6BKM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2021
उन्होंने बताया था कि आठ एवं नौ सितंबर को वह क्रमश: सुलतानपुर और बाराबंकी में जनसभा करेंगे. यहां चर्चा कर दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
We will fight the elections and win. The muslims of Uttar Pradesh will win: AIMIM's Asaduddin Owaisi in Lucknow ahead of 2022 UP elections pic.twitter.com/thFhkkSraP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 7, 2021
Posted By : Amitabh Kumar