Loading election data...

मायावती के बाद बीएसपी की कमान किसे, क्या बीजेपी की बी टीम है बसपा? जानें क्या बोले सतीश चंद्र मिश्रा

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा है कि यूपी में 2022 में एक बार फिर से बसपा की सरकार बनेगी. ब्राह्मण बीएसपी के साथ हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 2:03 PM
an image

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा (Satish Chandra Mishra) ने कहा है कि यूपी में 2007 की तरह 2022 में भी बीएसपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि यूपी को जिस तरह से पिछले 10 वर्षों में नीचे धकेल दिया गया है, उसे दोबारा से विकास की राह पर लाने के लिए प्रदेश की जनता इस समय बहन मायावती (Mayawati) की तरफ देख रही है.

‘पंचायत आज तक’ कार्यक्रम में बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यूपी में सरकारी आंकड़ों में 13 प्रतिशत और वास्तविक साढ़े सोलह प्रतिशत ब्राह्मण समाज है. वहीं सरकारी आंकड़ों में 23 प्रतिशत और वास्तविक लगभग 24 से 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लोग हैं. 13 और 23 कितना होता है, आप समझ लीजिए. हम सर्वजन हितान सर्वजन सुखाय की सरकार बनाएंगे. हम सबको साथ लेकर सरकार चलाएंगे.

Also Read: चुनाव से ठीक पहले बसपा ने खेला मंदिर कार्ड,
सतीश चंद्र ने अयोध्या में की पूजा, राम मंदिर पर दिया ये बयान

बसपा के साथ हैं ब्राह्मण

उन्होंने कहा कि 2007 की तरह इस बार भी ब्राह्मण बीएसपी के साथ है. उस समय 45 लोग जीतकर आए थे. जब सरकार बनी तो ब्राह्मणों को इतना सम्मान दिया गया था, जितना पहले कभी नहीं दिया गया था और अब तो सवाल ही नहीं उठता.

यहां तय नहीं होती विरासत

मायावती के बाद बीएसपी की कमान कौन संभालेगा, क्या आकाश आनंद (Akash Anand) पार्टी की कमान संभालेंगे, इस सवाल का जवाब भी सतीश चंद्र मिश्रा ने दिया. उन्होंने कहा कि आकाश आनंद के साथ पूरा युवा जुड़ा हुआ है. वह हमारी पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं. वह रोज बैठक करते हैं. यहां कोई विरासत तय नहीं हो रही है, बल्कि नौजवान, बड़े-बुजुर्ग लोग अपनी पूरी शक्ति के साथ लगे हुए हैं और पार्टी को आगे बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने चंद्रशेखर आजाद की चुनौती को खारिज करते हुए कहा कि वह कभी चैलेंज नहीं हो सकते हैं.

हम बीजेपी के साथ हैं तो उसे हराने में क्यों लगे हैं?

जब दिल्ली में विपक्षी दलों के नेताओं से सवाल पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि ऐसा लगता है मायावती विपक्षी दलों का हिस्सा नहीं है, इस सवाल पर सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में थी, तब वह आरोप लगाती थी कि हम कांग्रेस से मिले हैं और अब जब कांग्रेस विपक्ष में है तो वह और बाकी पार्टियां कहती हैं कि हम बीजेपी से मिले हुए हैं. अगर हम बीजेपी से मिले हुए हैं तो हम उन्हें हराने लगे हुए हैं?

यूपी में बहुत हो रहा भ्रष्टाचार

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव ने दावा किया कि यूपी में बहुत भ्रष्टाचार हो रहा है. लोगों का काम नहीं होता है. हर साल चार लाख करोड़ का निवेश होता है, लेकिन यह निवेश कहां हो रहा है, यह किसी को नहीं पता है. हर बार वही कारोबारी आते हैं और उसमें ही 250 करोड़ रुपये खर्च कर दिए जाते हैं. असली भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार में हो रहा है.

तिलक-तराजू के नारे पर क्या बोले सतीश मिश्रा

जब सतीश चंद्र मिश्रा से ‘तिलक-तराजू’ के नारे को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने यह नारा कभी नहीं सुना. जो लोग आपके पास बैठकर यह नारा बोलते हैं, उन्होंने ही इस नारे को बनाया है. वही वह दोहराते हैं. जब 2005 में हम ब्राह्मण समाज को साथ लेकर चल रहे थे, तब भी उन्होंने ऐसा ही प्रचार किया था.

जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मैं अभी शाहजहांपुर होकर आया हूं. यहां लोगोंने बताया कि हम लोगों कोजितिन प्रसाद के बीजपी ज्वाइन करने पर काफी ज्यादा धक्का लगा. वह कहते थे कि यूपी की सरकार ब्राह्मण विरोधी है. उनका एनकाउंटर कर रही है, लेकिन फिर अचानक से वे बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में कौन से समाज का शख्स जितिन प्रसाद से जुड़ेगा?

Posted by : Achyut Kumar

Exit mobile version