UP Vidhan Sabha chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी प्रदेश चुनाव समिति की घोषणा की है. अजय कुमार लल्लू को इस समिति का अध्यक्ष चुना गया है. उनके अलावा समिति में वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह और राशिद अल्वी को भी जगह दी गई है. इस समिति पर चुनाव की तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी होगी.
Pradesh Election Committee of Uttar Pradesh Congress Committee constituted.
Ajay Kumar Lallu, Salman Khurshid, Rajiv Shukla, PL Punia, RPN Singh and Rashid Alvi to also be the members of the committee. pic.twitter.com/eNLyMSckkB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 11, 2021
बता दें, कांग्रेस यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. इसी क्रम में बुधवार को पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 38 सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा की. इस समिति में युवा चेहरों के साथ ही वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को भी जगह दी गई है.
समिति में अजय कुमार लल्लू, आराधना मोना मिश्रा, मोहसिना किदवई, सलमान खुर्शीद, निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, पी एल पुनिया, आरपीएन सिंह, विवेक बंसल, प्रदीप जैन आदित्य, प्रदीप माथुर, राजाराम पाल, राजेश मिश्रा, राकेश सचान, बेगम नूर बानो, जफर अली नकवी, हरेंद्र मलिक, राशिद अल्वी, मोहम्मद मुकीम, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, विभाकर शास्त्री, रंजीत सिंह जुदेव, अनुग्रह नारायण सिंह, विनोद चतुर्वेदी, अजय राय, अजय कपूर, संजय कपूर, इमरान मसूद, बृजलाल खाबरी, सुधांशु त्रिपाठी, बी पी सिंह, जितेंद्र बघेल, मसूद अख्तर, नरेश सैनी, सुहैल अंसारी और दीपक सिंह को जगह मिली है.
Also Read: UP Vidhansabha Chunav 2022: दलित वोट पर कांग्रेस की नजर, हर घर का दरवाजा खटखटाने की तैयारी
दरअसल, कांग्रेस यूपी में अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में पार्टी की ओर से ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ अभियान चलाया गया. इसके तहत पार्टी ने अलग-अलग जिलों में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि जनता में भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश है. वह 2022 में इसका जवाब देगी.
Posted by : Achyut Kumar