20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022 : विधानसभा चुनाव से पहले योगी का बड़ा दांव, अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होंगी 39 नई जातियां ?

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अन्य पिछड़ा वर्ग में 39 नई जातियां शामिल हो सकती हैं. इसे लेकर सर्वे कराया जा रहा है. भाजपा की कोशिश पिछड़ा वर्ग में अपनी पकड़ को और मजबूत बनाने की है.

केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित 127 वां संविधान संशोधन विधेयक सोमवार को सदन में पेश किया. इस विधेयक को विपक्ष का भी समर्थन मिलता दिख रहा है. इसलिए इस विधेयक को पास कराने में सरकार को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. यह विधेयक राज्य सरकारों को अन्य पिछड़ा वर्ग में अन्य जातियों को शामिल करने का अधिकार देगा. वहीं, विधेयक के पेश होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर कवायद शुरू हो गई है.

Also Read: UP Chunav 2022 : मोदी सरकार ने यूपी चुनाव से पहले खेला बड़ा दांव, OBC आरक्षण पर विपक्ष का भी मिला साथ

प्रदेश में ऐसी 39 जातियां हैं, जिन्हें ओबीसी में शामिल किया जा सकता है. इसी के तहत मंगलवार यानि आज उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की पहली बैठक होने जा रही है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आयोग के पास कुल 70 प्रतिवेदन आए हैं, जिनमें से 39 जातियों के प्रतिवेदनों को मानकों के आधार पर विचार करने के लिए चयनित किया गया है.

यूपी में इस समय ओबीसी की सूची में 79 जातियां शामिल हैं. कुछ अन्य जातियों का सर्वे कराया जाना अभी बाकी है. ऐसा माना जा रहा है कि सर्वे पूरा होने के बाद इन जातियों को ओबीसी में शामिल किया जाए या नहीं, इस पर निर्णय होगा. आयोग ओबीसी में नई जातियों को शामिल करने की संस्तुति कर प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास भेजेगा. पहले भी उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की संस्तुति पर ही प्रदेश सरकार किसी जाति को ओबीसी में शामिल करती थी.

Also Read: UP Chunav 2022 : जाटों के वोट बैंक पर सपा की नजर, मुलायम सिंह यादव ने ओम प्रकाश चौटाला से की मुलाकात

बता दें, उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. साल 2017 में भाजपा को यादव को छोड़कर अन्य पिछड़ी जातियों का भरपूर साथ मिला था, लेकिन इस बार सपा और बसपा दोनों की नजर पिछड़ा वर्ग पर है. अखिलेश यादव जहां पिछड़ा वर्ग सम्मेलन कर ओबीसी मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं मायावती ने ओबीसी जनगणना की मांग कर अपने इरादे जाहिर कर दिए.

ऐसे में अगर ओबीसी मतदाता भाजपा से छिटकता है तो सूबे की सत्ता में दोबारा से वापसी का बीजेपी का सपना टूट सकता है. इसलिए भाजपा हर हाल में ओबीसी को अपने पाले में बरकरार रखना चाहती है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें