UP Politics : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने यूपी बीजेपी (UP BJP) के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) से मंगलवार को मुलाकात की. यह मुलाकात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हुई. इससे पहले ओपी राजभर ने सोमवार को बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी. ओपी राजभर की स्वतंत्र देव सिंह से मुलाकात के बाद सियासी समीकरण बदलने के आसार नजर आ रहे हैं.
Also Read: यूपी: अनाथों का सहारा बनेगी योगी सरकार, हर महीने देगी ढाई हजार रुपये, पढ़ाई में भी करेगी मदद
बता दें, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुभासपा (SBSP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई बैठक में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी मौजूद थे. दयाशंकर सिंह के साथ ही ओपी राजभर (OP Rajbhar) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर गए थे.
दरअसल, ओपी राजभर पिछले काफी समय से योगी सरकार (Yogi Government) पर हमलावर हैं. उन्होंने बीजेपी के खिलाफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकारी पार्टी सहित 10 दलों के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा भी बनाया है. ऐसे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ उनकी मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.
Also Read: कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, अब मुहर्रम के जुलूस पर लगाई रोक, भड़के कल्बे जवाद
वहीं, स्वतंत्र देव सिंह से अपनी मुलाकात को ओपी राजभर ने औपचारिक बताया. उन्होंने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. मेरे बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के साथ पारिवारिक रिश्ते हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है.
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से हुई मुलाकात में ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में वापस आने पर चर्चा हुई. साथ ही उनकी बीजेपी और सरकार से जो नाराजगी है, उसे दूर करने को लेकर भी बातचीत हुई. इसके अलावा, विधान परिषद की 4 सीटों में से 1 सीट ओम प्रकाश राजभर के किसी करीबी को देने पर भी बातचीत हुई. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में ओपी राजभर बीजेपी के साथ आ सकते हैं.
Posted by : Achyut Kumar