UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : ‘योगी को नहीं बनने दूंगा मुख्यमंत्री’, ओवैसी की चुनौती स्वीकार करते हुए सीएम योगी ने कहा- चैलेंज मंजूर

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानों का दौर शुरू हो चुका है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बड़ा नेता बताया है और उनकी चुनौती स्वीकार की है. आपको बता दें कि ओवैसी ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के पद पर काबिज नहीं होने देंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2021 6:42 AM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बयानों का दौर शुरू हो चुका है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को बड़ा नेता बताया है और उनकी चुनौती स्वीकार की है. आपको बता दें कि ओवैसी ने कहा है कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के पद पर काबिज नहीं होने देंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवैसी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एआईएमआईएम प्रमुख हमारे देश के एक बडे नेता हैं. यदि वो अगले साल प्रदेश में होने वाले चुनाव में को लेकर भाजपा को चुनौती दे रहे हैं तो हमें ये चुनौती स्वीकार है. आगे सीएम योगी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि 2022 में भी भाजपा की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी.

असदुद्दीन ओवैसी भी बन सकते हैं मुख्यमंत्री : इधर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं. भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री राजभर ने पिछले दिनों रसड़ा स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये, तो वह यहां के मुख्यमंत्री हो सकते हैं.

मुंगेरी लाल के हसीन सपने : इस बीच, बरेली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर जैसे लोगों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने हैं,तो वे देखें…. कोई कुछ भी कहे वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की ही सरकार बनेगी… एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर पूछे गए सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि ओवैसी देश की सामाजिक समरसता को खत्म करना चाहते हैं, लोगों में जाकर भ्रम फैलाते हैं. कोई भी कुछ भी कहे पर उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार ही बनेगी,जिसे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने हैं, वह देखें….

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version