profilePicture

UP: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने मिलाया हाथ, मुस्कुराए और चल दिए अपनी-अपनी ‘राह’

उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने नेता सदन का जिम्मा संभाला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली. इसके बाद एक-एक करके प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2022 11:29 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. उन्होंने नेता सदन का जिम्मा संभाला है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ली.

vidhansabha
Up: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने मिलाया हाथ, मुस्कुराए और चल दिए अपनी-अपनी 'राह' 5
Up: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने मिलाया हाथ, मुस्कुराए और चल दिए अपनी-अपनी 'राह' 6
Up: विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने मिलाया हाथ, मुस्कुराए और चल दिए अपनी-अपनी 'राह' 7

इसके बाद एक-एक करके प्रदेश में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ’18वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथग्रहण का कार्यक्रम शुरू हो रहा है. विधानसभा सदस्यों के स्वागत के लिए तैयार है. इस बीच सभी देश के विकास को आगे बढाने का संकल्प भी लेंगे. मैं सभी सदस्यों का स्वागत करता हूं. सदन की मर्यादा और विकास में सभी रुचि लेकर कार्य करेंगे ऐसी अपेक्षा है.’ इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं सदन में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाऊंगा. जनता से जुड़े हुए हर मुद्दे को उठाऊंगा. जनता ने जो जनादेश दिया है उस पर काम करूंगा.’

शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए गए रमापति शास्त्री ने सीएम योगी आदित्यनाथ और और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद एक-एक करके कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. वहीं, अखिलेश यादव ने शपथ लेने के बाद सीएम योगी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से हाथ मिलाया. साथ ही, सभी नवनिवार्चित विधानसभा सदस्यों को बधाई दी. सीएम योगी ने भी नेता प्रतिपक्ष का हाथ मिलाकर और मुस्कुराते हुए स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version