UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगमों का आरक्षण जारी, लखनऊ सहित 8 सीटें अनारक्षित
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
मुख्य बातें
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…
लाइव अपडेट
निकाय चुनाव अध्यक्ष पदों की आरक्षण सूची जारी
प्रदेश सरकार ने सोमवार को नगर निकाय चुनाव को लेकर अध्यक्ष पदों के आरक्षण की सूची जारी कर दी. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि इसमें महिलाओं के लिए 3 सीटें और लखनऊ फिरोजाबाद, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली, शाहजहांपुर अनारक्षित.
यूपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर आरपी सिंह निलंबित
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक बड़ी कार्रवाई हुई है. दरअसल, ज्वॉइंट डायरेक्टर आरपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है. आरपी सिंह यूपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के ज्वॉइंट डायरेक्टर हैं. आरपी सिंह को जौहर अली शोध संस्थान रामपुर को लीज करने पर कार्रवाई हुई है.
ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, हिंदू पक्ष के वकीलों ने रखे तथ्य
ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच में सोमवार को सुनवाई हुई. शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर कोर्ट में हिंदू पक्ष की तरफ से वकीलों ने अपने तथ्य रखे. वाराणसी कोर्ट के फैसले को हिंदू पक्ष ने चुनौती दी है. हिंदू पक्ष के वकीलों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी बात कही. इस मामले में शिवलिंग की वैज्ञानिक सर्वे को लेकर मंगलवार को भी सुनवाई होगी. दोपहर 12 बजे से हिंदू पक्ष के वकील कल भी अपनी बात रखेंगे.
यूपी के 71 जिलों में जीएसटी की छापेमारी
यूपी के 71 जिलों में जीएसटी की 248 टीमों ने सोमवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीमों ने अलग-अलग प्रतिष्ठानों में ये छापेमारी की है. इसमें पुलिस बल के साथ वित्त विभाग, राजस्व खुफिया महानिदेशालय (DRI) और अन्य विभागीय अधिकारियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश
यूपी विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया गया है, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया है. विधानसभा में 33 हजार 700 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया गया. कल विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. विधानसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
सीएम योगी ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो चुका है. सीएम योगी विधानसभा में मौजूद हैं. मुख्यमंत्री ने यहां नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने कहा कि, भारत की राजनीति में मुलायम सिंह का बड़ा योगदान है. मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे. उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया.
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में वोटिंग को लेकर आयोग से मिलेगी BJP
मैनपुरी, रामपुर और खतौली में वोटिंग को लेकर बीजेपी निर्वाचन आयोग से मिलने पहुंचेगी. पार्टी नेता आयोग से समाजवादी पार्टी की शिकायत करने पहुंचेंगे. चुनाव में अराजकता को लेकर BJP शिकायत करेगी. 10.30 बजे BJP प्रतिनिधिमंडल आयोग से मिलने जाएगा. मंत्री जेपीएस राठौर के नेतृत्व में बीजेपी नेता आयोग से मिलने जाएंगे.
योगी कैबिनेट बैठक में पूरक बजट पेश
उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र आज यानी 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सत्र से पहले सीएम आवास पर मंत्री पहुंच गए हैं. कैबिनेट बैठक में अनुपूरक बजट पास हो गया है.
यूपी में आज से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र
उत्तर प्रदेश विधान सभा का शीतकालीन सत्र पांच दिसम्बर यानी आज से शुरू होगा. सत्र से पूर्व यानी 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं हुए. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने सत्ता पक्ष की ओर से अपनी बात रखी. वहीं अखिलेश यादव की जगह सपा से मनोज पांडे बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा कांग्रेस से आराधना मिश्रा, बसपा से उमाशंकर सिंह, राजा भैया और ओमप्रकाश राजभर भी बैठक में मौजूद रहे.