20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Vidhansabha Chunav 2022: UP में 2017 से बड़ी जीत की तैयारी में BJP,पार्टी की चार आंखें, जहां हारे थे वहां..

UP Vidhansabha Chunav 2022 - भाजपा चुनाव में किस आक्रामक तैयारी के साथ उतरने जा रही है, इसके संकेत अब साफ-साफ सामने आने लगे हैं.

UP Vidhansabha Chunav 2022 : भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी बड़ी जीत को लक्ष्य कर तैयारी में जुट गई है. इसके लिए पूरे प्रदेश की सामान्य रणनीति के साथ हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग से खास सूक्ष्म योजना भी बनाई जाएगी. भाजपा के पक्ष और विपक्ष में जाने वाले हर छोटी से छोटी बात को ध्यान में रखा जाएगा. इसके लिए चार स्तरीय व्यवस्था की जा रही है. क्षेत्रों पर प्रदेश संगठन ही नहीं राष्ट्रीय नेतृत्व भी नजर रखेगा.

भाजपा चुनाव में किस आक्रामक तैयारी के साथ उतरने जा रही है, इसके संकेत अब साफ-साफ सामने आने लगे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगरा में हुई ब्रज क्षेत्र में हुई संगठनात्मक बैठक में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से कहा कि तैयारी ही एेसी करें कि विपक्ष को अपनी हार नजर आने लगे. इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. संगठन भी इसी लाइन पर जमीनी योजना बना रहा है. पिछले दिनों सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त करके भाजपा उन्हें पहले चरण की कार्ययोजना सौंप चुकी है. अब हर विधानसभा क्षेत्र में एक संयोजक और एक विस्तारक नियुक्त किया जाना है. तीनों की जिम्मेदारी अलग-अलग रहेगी.

तैयारी के लिए पार्टी की चार आंखें : योजना के तहत प्रभारी दूसरे जिले या विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता होगा लेकिन संयोजक उसी क्षेत्र का होगा. विस्तारक पूर्णकालिक कार्यकर्ता होगा और चुनाव नतीजे आने तक वहीं रहेगा. ये लोग वे आंख-कान होंगे जिनके जरिए प्रदेश संगठन क्षेत्र पर नजर रखेगा. इसके अलावा पार्टी विधानसभा क्षेत्र का सर्वे भी कराएगी. प्रभारी, संयोजक व विस्तारक के जरिए पार्टी मौजूदा विधायक की आम शोहरत, जातिगत समीकरण, स्थानीय समस्याओं व समाधान की जानकारी लेगी. यही लोग नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने और प्रभावशाली लोगों के पार्टी के पक्ष में लाने का काम भी करेंगे. पार्टी के निर्देशों को क्षेत्र में अमली जामा पहनाने कि जिम्मेदारी भी इसी ‘त्रिमूर्ति’ की होगी. वोट के लिए बूथ प्रबंधन तक इन्हीं के जरिए कराया जाएगा.

Also Read: UP Chunav 2022 : जाटों के वोट बैंक पर सपा की नजर, मुलायम सिंह यादव ने ओम प्रकाश चौटाला से की मुलाकात

जहां हारे थे, वहां की रणनीति अलग : प्रत्याशी के चयन से लेकर बूथ प्रबंधन तक में इस ‘त्रिमूर्ति’ के अलावा सर्वे चौथी नजर होगी. इनके जरिए प्रदेश की कोर कमेटी प्रत्याशी के लिए दो-तीन नामों का पैनल तैयार करेगी जिसे राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा. जाहिर है, जोर जिताऊ प्रत्याशी चुनने पर होगा. जिन 84 सीटों पर पार्टी की हार हुई है वहां अलग रणनीति पर काम होगा. पार्टी यहां जातिगत समीकरणों को सबसे ऊपर रखते हुए योजना बनाएगी.

प्रदेश की एक-एक सीट है महत्वपूर्ण : प्रदेश महामंत्री और चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर कहते भी हैं कि 2017 से बड़ी जीत के मद्देनजर पार्टी के लिए एक-एक सीट महत्वपूर्ण है. कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. मोदी-योगी सरकार के काम और कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते लक्ष्य को पाना मुश्किल भी नहीं है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें