UP : कांग्रेस दफ्तर पहुंची प्रियंका गांधी, यूपी चुनाव के लिए इन नामों पर लग सकती है मुहर
यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ पहुंच चुकी है. आज वे कांग्रेस दफ्तर पहुंची है. यहां वे प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर मंथन करेंगी.
उत्तर प्रदेश चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गई. एक तरफ जहां भाजपा ने अपने चुनाव प्रभारी को मैदान में उतार दिया है, तो वहीं कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं हैं. कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के चयन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को दी गई है.
गुरूवार को कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लखनऊ पहुंच चुकी हैं. इस दौरान वह कई सारे बैठकों में हिस्सा लेंगी और विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर भी मंथन करेंगी. बता दें कि गुरूवार को भी उन्होंने कुछ पूर्व अधिकारियों व राष्ट्रीय सचिवों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन किया.
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर काम कर रही है. एक ओर जहां भाजपा कई सारे अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ बसपा ब्राह्माणों पर फोकस कर रही है. ऐसे में कांग्रेस भी रणनीति तैयार करेगी. बताया जा रहा है कि इस बार के चुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट को उनकी क्षमता और जनता में लोकप्रियता के आधार चुनेगी. कांग्रेस की ओर से A, B, C और D कैटेगरी की लिस्ट बनायी जाएगी.
Also Read: UP चुनाव की तैयारियों को धार देने 10 सितंबर को लखनऊ आएंगी प्रियंका गांधी, यह है पूरी रणनीति
A कैटेगरी में वो कैंडिडेट होंगे, जिन्हें दबदबा ज्यादा होगा और वो अपने क्षेत्र में आसानी से जीत हासिल कर लेंगे. इस लिस्ट में 40 लोगों के नाम शामिल होंगे. B कैटेगरी में उनको शामिल किया जाएगा, जो अपने क्षेत्र में लोकप्रिय होगा. इस कैटेगरी में 100 लोगों की लिस्ट जारी होगी. वहीं, C कैटेगरी में उन 150 लोगों को शामिल किया जाएगा, जो लंबे समय से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. जबकि D कैटेगरी की लिस्ट में 104 लोगों के नाम होंगे. जिन्हें जीतने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करना होगा.
प्रियंका गांधी आज एडवाइजरी एंड स्ट्रेटजी कमेटी और प्रदेश इलेक्शन कमेटी के साथ बैठक करेंगी. बाद में जोनवार बैठक करेंगी. बाद में प्रियंका वोटरों को ध्यान में रखते हुए नए कृषि कानूनों की खिलाफ, महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, खेती-किसानी और महंगाई के साथ राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ संघर्ष की रणनीति बनाएंगी. वह हर जोन में गठित कांग्रेस की ब्लॉक और न्याय पंचायत समितित के साथ ग्राम सभा अध्यक्षों के गठन की विस्तृत समीक्षा करेंगी.
आपको बता दें कि कांग्रेस भाजपा को पछारते हुए यूपी के हर गांव में संगठन खड़ा करने पर काम कर रही है. जिस पर वह जिलावार समीक्षा करेंगी. वह नवनियुक्त 8134 न्याय पंचायत अध्यक्षों और उनके 1 लाख 70 हजार पदाधिकारियों की रिपोर्ट लेंगी. कांग्रेस प्रदेश में 58 हजार ग्रामसभाओं में ग्रामसभा अध्यक्ष और समितियों के गठन का काम कर रही है. प्रियंका 12 से 14 दिसंबर तक रायबरेली और अमेठी का दौरा भी कर सकती हैं.
Posted By Ashish Lata